ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान महोत्सव हो रहा है श्री राधा कृष्ण मंदिर अनाज मंडी परिसर के अन्दर मथुरा मे।जह श्रीमद्भागवत महापुराण कथा श्रवण करते हुए प0 गिरधारीलाल शास्त्री ने बहुत सुंदर वर्णन कर रहे है।
इस कथा को दिनांक 14 दिसंबर को चालू की और दिनांक 21 दिसंबर को समापन होगी। पूर्ण आहूति और प्रसाद वितरण 21 दिसंबर को है इस कथा का रस पान करने के लिए दूर दराज से आये किसान भाई, व्यापारी और अन्य क्षेत्रिय लोग मौजूद रहते है। इस कथा को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक होती है।
आज संत समाज मे रहने वाले संत धर्म दास महाराज ब्रजवासी वाटिका परखम वाले इस उत्सव मे पहुंचे और कथा वाचक प0 गिरधारीलाल शास्त्री का सम्मान किया और कथा रस पान किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."