Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

आजमगढ़: चने व पानीपुरी का पैसा मांगने पर दबंग ने दुकानदार को पीटा

36 पाठकों ने अब तक पढा

अभय तिवारी की रिपोर्ट

अतरौलिया/ आजमगढ़। अतरौलिया बाजार निवासी राहुल गुप्ता व शुभम गुप्ता क्रमशः ठेले पर भुना हुआ चना तथा पानीपुरी बेचते थे। गुरुवार की शाम 7:00 अतरौलिया के शांति चौक पर पहुंचे कि अतरौलिया कस्बा निवासी दाऊद पुत्र शमशाद अपनी दबंगई दिखाते हुए दोनों गरीब दुकानदारों से ₹10 का चना तथा ₹20 की पानीपुरी खाई। खाने के बाद दुकानदार को यह कहते हुए जाने लगा कि अतरौलिया हमारा एरिया है इसमें दुकान लगाओगे तो हमको इस तरह फ्री में खिलाना पड़ेगा। दुकानदार फिर भी पैसा मांगने लगे तो दाऊद दोनों को बुरी तरह मारने पीटने लगा तथा उनके ठेले वाली दुकान पर नुकसान करते हुए ठेला पलट दिया जिससे सारा चना सड़क पर बिखर गया।

अपना नुकसान होते देख दोनों दुकानदार हाथ जोड़ कर उससे नुकसान न करने की अपील करने लगे, दाऊद खुद को दाऊद इब्राहिम समझते हुए दोनों दुकानदारों को पीटने लगा। दुकानदार किसी तरह भागकर अपने आप को सुरक्षित करते हुए वहां से निकल गए इतने में भी दाऊद का मन नहीं भरा वह अपनी रंगदारी को और चटक करते हुए सिगरेट निकालकर धुएं का छल्ला बनाकर दुकान पर फूंकने लगा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दाऊद मनबढ किस्म का व्यक्ति है कई बार लोगों से मारपीट कर चुका है। पुलिस द्वारा कई बार जेल भी भेजा गया किंतु छूट कर आने के बाद इसी तरीके से दबंगई करता रहता है।

घटना की सूचना मिलते ही अतरौलिया व्यापार मंडल आक्रोशित हो उठा और रात लगभग 8:30 बजे पीड़ित व्यापारियों को लेकर अतरौलिया थाने पहुंचकर अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह से मुलाकात कर घटना बताई जिस पर अतरौलिया थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह द्वारा तहरीर लेकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक कुमार जायसवाल पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अतरौलिया एवं व्यापार संगठन के तमाम पदाधिकारियों सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़