Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

सामाजिक समरसता दिवस के रूप में अभाविप कांडी ने मनाया बाबा साहब की पुण्यतिथि

30 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा।  जिला के कांडी में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांडी इकाई द्वारा राजकीय कृत +2 उच्य विद्यालय के प्रांगण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री प्रिन्स कुमार सिंह ने किया। इस दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं द्वारा बारी बारी से संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए नगर मंत्री प्रिन्स कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब का योगदान हमारे समाज में अतुलनीय है, जिसे बचा कर रखने की जरूरत है। बाबा साहब अंबेडकर ने समाज को समरस बनाने का सपना देखा था। आज हम युवाओं को बाबा साहब के सपने को साकार करते हुए समाज से भेदभाव मिटाकर समरस समाज बनाने की जरूरत है।

इस अवसर पर उपस्थित कांडी उतरी क्षेत्र से जिला परिषद् प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने कहा कि बाबा साहब का मुल मंत्र था शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। समता मुलक समाज की स्थापना किये बिना राष्ट्र के विकास की कल्पना के बारें में सोच ही नहीं सकते है। हमें बाबा साहब के मार्ग दर्शन पर चलने की आवश्यकता है।

वहीं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्या विद्यानी बाखला ने बताया कि बाबा साहब के विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं।

मौके पर जिला एसएफडी सह सयोजक साकेत मिश्र ने कहा कि बाबासाहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे, हम सब उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके विचार हम सभी को सदा प्रेरित करते रहेंगे।

कार्यक्रम में शिक्षक राम प्रसाद पाठक एवं शिक्षिका प्रभा कुमारी के द्वारा भी बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किया गया।

मौके पर छात्रा प्रमुख सोनाक्षी कुमारी, सह प्रमुख रितिका कुमारी, नेहा कुमारी इकाई कार्यकारिणी सदस्य रागिनी कुमारी, मांशी पाण्डेय, सोनी कुमारी, राधा कुमारी व सदस्य दीपक कुमार , राजा कुमार, राहुल कुमार, मंटू कुमार सहित अन्य अभाविप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़