Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दुकान की छत पर नवजात शिशु मिलने पर लोंगो ने कहा ‘मारने वाला है भगवान, बचाने वाला है भगवान’

11 पाठकों ने अब तक पढा

 आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोंडा। बालपुर कस्बे में एक टेन्ट की दुकान की छत पर एक नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। भीषण ठंडक से कांप रहे बच्चे को बगल के दुकानदार ने अपने घर में शरण दिया है।

मामला थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के बालपुर बाजार का है। लखनऊ हाईवे पर शंकर गोपाल तिवारी के टेन्ट की दुकान की छत पर एक नवजात शिशु सुबह तड़के पाया गया। पड़ोस की एक महिला ने बच्चे को रोते हुए देखा और उसने सभी को बताया। उसे पड़ोस के मोटरसाइकिल मिस्त्री उमेश कुमार ने उठाकर अपने घर में शरण दिया है। उन्होंने उसकी साफ सफाई करके वस्त्रविहीन बच्चे को अपने घर का कपड़ा पहनाया है। बच्चे को ठंडक ज्यादा लग गई और वह कांपता रहा।

लोकलाज वश मां की ममता हुई शर्मशार

ग्रमीणों के मुताबिक लोकलाज वश शायद किसी ने प्रसव होने के बाद बच्चे को फेंक दिया। बच्चे को जन्म देने वाली महिला की शादी नहीं हुई होगी और यह उसकी अवैध संतान होगी तभी तो उसने भीषण ठंडक में उसे मरने के लिए फेंक दिया। लेकिन मारने वाले से बड़ा है बचाने वाला की कहावत को चरितार्थ करते हुए ईश्वर को कुछ और मंजूर रहा होगा। ग्रमीणों में इसको लेकर तरह तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। इसकी सूचना स्थानीय बालपुर चौकी पुलिस को दे दी गई है। नवजात शिशु पाये जाने की खबर जंगल की आग की तरह क्षेत्र में तेजी से फैल गई है और देखने के लिए सैकड़ों लोग पता लगाते हुए पहुँचने शुरू हो गये है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़