सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजनो में निःशुल्क ट्राई साईकल वितरण शिविर का आयोजन विकास खण्ड लार में आयोजित की गई।
सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की मोदी एवम प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांगों के हित मे तमाम कार्य कर रही है।दिव्यांगों की पेंशन में वृद्धि की गई है।
सरकार द्वारा दिव्यांगों को आम जन जीवन जीने के लिए सारी सुविधाएं दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा में लाने के व स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। सरकार ने दिव्यांगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई हैं।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू ने कहा कि ट्राइसाइकिल की सहायता से दिव्यांगजनों को आने जाने में सुविधा होगी। दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण हेतु इस तरह के विशेष कार्यक्रम नियमित आयोजित किए जाने की आवश्यकता है। जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति को ट्राईसाइकिल मिल सके।
संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने किया।
उक्त अवसर पर एनडी देहाती,अजय दूबे वत्स,बीडीओ चंद्रभूषण यादव,संजय कुशवाहा, ओमप्रकाश मोदनवाल, राजेश शाह, आसनारायन सिंह, अशोक कुशवाहा, सत्यप्रकाश सिंह,आनंद कुशवाहा, राकेश दूबे सहित क्षेत्र के तमाम दिव्यांगजन उपस्थित हुए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."