Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

पशु चोरों का आतंक,दहशत में ग्रामीण ; पुलिसिया कार्यशैली पर उठ रहे सवालिया निशान

14 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

बनकटा,देवरिया। बनकटा थाना क्षेत्र में पशु चोरी की बढ़ती घटनाओं से जहाँ पशुपालकों में दहशत ब्याप्त हैं,वहीं बढ़ती दुःसाहसिक घटनाएं पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा करती हैं।

बतादें की बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर निवासी स्वामीनाथ यादव की भैंस चोरों ने रात में ही खोलकर घर से पश्चिम कुछ ही दूरी पर मुख्य मार्ग पर पिक अप लगाकर लाद ले गए। रात में ही चोरी की सूचना बनकटा थाना को दी गई,पुलिस आई और चली गई।

बढ़ते चोरों के हौंसले ने तीन दिसंबर की रात नोनार पांडेय गोंसाइ टोला, जैतपुरा बाग़ीचे के पास ध्रुव राजभर को निशाना बनाया और उनकी दो भैंसों को चोर रात में खोलकर कुछ ही दूरी पर लाद रहे थे कि बछड़ा के शोर को सुनकर जागे। ध्रुव राजभर ने देखा की चोर भैंस लाद रहे हैं तो दौड़ कर करीब पहुंचे कि चोर पिक अप लेकर भाग निकले, जिसमे एक भैंस लेते गए और एक भैंस वहीं छुट गई।पीड़ित द्वारा चोरी की सूचना थाने को दी गई,लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

सवाल ये उठता है कि जब चौराहों पर पुलिस की ड्यूटी रहती है तो,रात में पिक अप में लदे पशुओं की जांच पड़ताल क्यों नहीं होती? चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?

इन चोरी की घटनाओं से पशु पालक सकते मे हैंं। लोगों को अब अपने जान माल की सुरक्षा की चिन्ता सताने लगी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़