शशांक मिश्र की रिपोर्ट
अनजानी शादी में घुसकर खाने की दावत उड़ाना बड़ा ही एडवेंचर्स होता है! पर बीते दिनों मध्य प्रदेश से एक मामला सामने आया था, जहां MBA की पढ़ाई करने वाला बंदा बिन बुलाए किसी की शादी में घुस गया और खाने की दावत उड़ाने लगा। लेकिन जब उसे पकड़ लिया गया तो वह बहुत शर्मिंदा हुआ। सजा के तौर पर उससे बर्तन धुलवाए गए। पर भैया… अब बिहार से भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जहां युवक बिन बुलाए ही किसी की शादी में घुस गया। लेकिन खाना खाने से पहले वह दूल्हे के पास गया और उसे अपनी व्यथा सुनाई, जिसके बाद दूल्हे ने ऐसी बात कह दी कि पूरा इंटरनेट उसकी वाहवाही कर रहा है! दावा किया जा रहा है कि वीडियो नजर आ रहे युवक का नाम आलोक है, जो बिहार का रहने वाला है।
‘हॉस्टल में रहते हैं खाना नहीं बनाए थे…’
इस वायरल वीडियो में हम एक युवक को दूल्हे राजा के साथ स्टेज पर बैठ देख सकते हैं। वह दूल्हे से बोलता है कि हम आपकी शादी में आए हैं, लेकिन हमें पता नहीं है कि आपका नाम क्या है? हम हॉस्टल में रहते हैं। हमको भूख लगा था। खाना बनाए नहीं थे। हम देखे वहां कुछ कार्यक्रम चल रहा है, तो हम यहां खाने आ गए। आपको कोई दिक्कत? इस पर दूल्हा कहता है कि कोई दिक्कत नहीं है। आप तो खा लीजिए। हॉस्टल में दूसरे बच्चा लोगों के लिए भी खाना लेते जाना।’ दूल्हे का ये जवाब सुन लड़के के दोस्त हंसने लगे। और हां, बंदा दूल्हे को शादी की ढेरों शुभकामनाएं देते हुए उधर से चल देता है।
यह वीडियो ट्विटर यूजर @Indian__doctor ने शेयर किया और लिखा- मध्य प्रदेश में शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा MBA के छात्र से लोगों ने बर्तन धुलाए थे। और बिहार में…। जब पब्लिक ने यह क्लिप देखा तो वह दूल्हे के फैन हो गए। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि इंसानियत इसे कहते हैं। यूजर्स ने कहा कि दुनिया में भांति-भांति के लोग हैं। कुछ बिन बुलाए मेहमानों के शादी में खाना खाने पर उनसे बर्तन धुलवाते हैं, तो कुछ इस दूल्हे जैसे। इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? क्या आप बर्तन धुलवाने के पक्ष में हैं या फिर इस दूल्हे की दरियादिली से सहमत हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."