Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया

14 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया। सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने हेल्थ एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया।

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि में ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, मेटाबॉलिक एज, बॉडी फैट, डिहाइड्रेशन, पल्स रेट, मसल मास सहित कई महत्वपूर्ण जांच शामिल हैं।

राज्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह बैंक की एटीएम मशीन से चंद मिनटों में पैसे निकल जाते हैं, ठीक उसी प्रकार से हेल्थ एटीएम से मरीजों को अलग-अलग बीमारियों की पूरी जानकारी कुछ ही मिनटों में मिल जाएगी। क्षेत्रवासियों को इससे बहुत लाभ होगा। मरीजों को घर से कहीं दूर नहीं जाना होगा। इस मशीन के जरिये सामान्य बीमारियों की पैथालोजी जांच आसानी से और कम समय में हो जाएगी।

सलेमपुर सीएचसी के हेल्थ ऑफिसर को मिला लैपटॉप

राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के हाथों सलेमपुर सीएचसी के आयुष्मान भारत के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को लैपटॉप मुहैया कराया गया।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की जांच सहित अन्य जांच के कार्य आसानी से लैपटॉप के माध्यम से होगा।
जिससे विभिन्न मरीजो को समय पर बेहतर इलाज कराने में सहायता मिलेगी।
योगी एवम मोदी सरकार में डिजिटल इंडिया के तहत सरकार देश को जोड़ने का कार्य कर रही है।
*सीएससी केंद्र पर जल्द लगेगा डिजिटल एक्सरे मशीन*
सलेमपुर सीएससी केंद्र पर जल्द ही डिजिटल एक्सरे मशीन लगवाया जाएगा।
*राज्यमंत्री ने अपने निधि से लगवाया एटीएम हेल्थ मशीन*
5 लाख लागत मूल्य के एटीएम हेल्थ मशीन राज्यमंत्री ने अपने निधि से सलेमपुर सीएससी केंद्र पर लगवाया है।
भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि भाजपा सरकार में दिन दूनी रात चौगुनी के तर्ज पर विकास हो रहा है।
*ये रहे मौजूद*
उक्त अवसर पर भाजपा मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स,वीरेंद्र कुशवाहा,अमरनाथ सिंह,शेषनाथ भाई,विनय पाण्डेय,धनन्जय चतुर्वेदी,नागेन्द्र गुप्ता,प्रकाश पाण्डेय,त्रिवेणी गुप्ता,संजय श्रीवास्तव,डॉ0 बीपी सिंह,अनिल ठाकुर,राकेश दूबे,अखिलेश कुमार,विश्वनाथ मल्ल,डॉ0 बीबी सिंह,अतुल कुमार,सविता कुमारी आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़