Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

गैर पंजीकृत अस्पतालों एवं पैथोलॉजी के विरुद्ध चलेगा अभियान : डीएम

11 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार की देर सायं धनवन्तरि सभागार में आयोजित डीएचसी की बैठक में झोलाछाप डॉक्टरों एवं अपंजीकृत क्लिनिकों तथा पैथोलॉजी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान में समस्त एसीएमओ उत्तरदायी होंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में केवल 139 क्लिनिकों का तथा 47 पैथोलॉजी का पंजीकरण ही सीएमओ कार्यालय में हुआ है। जबकि जनपद में निजी तौर पर प्रेक्टिस कर रहे एवं क्लिनिक तथा संचालित की जा रही पैथोलॉजी की संख्या प्रथम दृष्टया इससे कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि बिना सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण कराये क्लिनिक/अस्पताल एवं पैथोलॉजी का संचालन करने वालों के विरुद्ध बृहत स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त एलोपैथिक एलोपैथिक डॉक्टरों से सीएमओ कार्यालय में अपना पंजीकरण कराने का अनुरोध किया है। वर्तमान में कुल 139 चिकित्सकों ने ही जनपद में मेडिकल प्रैक्टिस करने हेतु पंजीकरण कराया है, जबकि जनपद की सीमा में क्लिनिक का संचालन करने के लिए सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अनुरोध किया कि वे केवल पंजीकृत चिकित्सकों एवं अस्पतालों में ही ईलाज कराये। झोलाछाप डॉक्टरों से किसी भी दशा में ईलाज न कराएं। झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं।

जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश झा ने जनपद में स्थापित रजिस्टर्ड अस्पतालों एवं पंजीकृत पैथोलॉजी का विस्तृत विवरण दिया।

उन्होंने बताया कि जनपद में शान्ति हास्पिटल न्यू कालोनी, मेडिनोवा हास्पिटल अबूबकर नगर, बरहज डाइग्नोसटिक सेन्टर एवं हास्पिटल रेलवे स्टेशन रोड बरहज, शिव शक्ति हास्पिटल दुग्धेश्वर नाथ वार्ड रुद्रपुर, प्रज्ञा हास्टिल न्यू कालोनी देवरिया, माँ वैष्णो हास्पिटल चौडिहा, वैष्णवी सेवा सदन अवाम जनमोर्चा बच्चा केन्द्र लार टाउन, सावित्री हास्पिटल सलेमपुर रोड, दिनेशा द मेडिसिटी हास्पिटल गौरी बाजार, जेके हास्पिटल सलेमपुर, फातिमा हास्पिटल पथरदेवा, प्रिया हास्पिटल सलेमपुर, शिवान्श हास्पिटल सलेमपुर, अशोक हास्पिटल सीसी रोड देवरिया, ग्लोबल हास्पिटल राघव नगर देवरिया, फैज-ए-आलम चाइल्ड हास्पिटल नियर सुगर मिल देवरिया, तेजस हास्पिटल सोमनाथ नगर देवरिया, जेपी मेमोरियल हास्पिटल बरहज रोड देवरिया, आबिदा हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर न्यू कालोनी, यूनिवर्सल हास्पिटल सोंदा देवरिया, अम्बे हास्पिटल साकेत नगर देवरिया, मा दुर्गा हास्पिटल राघव नगर देवरिया, अराध्या हेल्थ केयर सेन्टर सोनूघाट देवरिया, सेवा हास्पिटल घाटी बाजार, आरोग्य लैप्रोस्कोपी हास्पिटल साकेत नगर, पार्क हास्पिटल न्यू कालोनी, डिवाइन हास्पिटल संत विनोवा मार्ग, राणा प्रताप हास्पिटल दानोपुर, प्रभा प्रकाश हास्पिटल, रामा रघुबर आर्थाेपेडिक सेन्टर रामनाथ देवरिया, एम एम हास्पिटल परोहा, शिवाय प्रजापति हास्पिटल न्यू कालोनी, गुलाम हास्पिटल न्यू कालोनी, चंद्रा एक्यूपेंचर हास्पिटल रुद्रपुर, जीवन ज्योति हास्पिटल सलेमपुर, जय माँ अमेठी हास्पिटल न्यू कालोनी देवरिया, जीवन दायिनी नर्सिंग होम पुराने डाकघर के पास भाटपार रानी (देवरिया), प्रेमा हास्पिटल रुद्रपुर, न्यू आदर्श हास्पिटल रुद्रपुर, न्यू आयुष्मान हास्पिटल, आस्था हास्पिटल न्यू कालोनी देवरिया, सलोनी हास्पिटल अम्बेडकर नगर वार्ड देवरिया, यश हास्पिटल ट्यूबेल कालोनी, लाइफ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल आईसीयू और ट्रॉमा सेंटर सलेमपुर रोड, संजीवनी आई हॉस्पिटल, दक्ष डायग्नोस्टिक्स एंड हॉस्पिटल कोतवाली रोड देवरिया, प्रतिभा हॉस्पिटल राघव नगर, समृद्धि एकगरा हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड रामनाथ, बाल गोपाल चाइल्ड केयर हॉस्पिटल न्यू कॉलोनी, डॉ ओम प्रकाश मेमोरियल हॉस्पिटल रामनाथ, पीयूष हॉस्पिटल भटवलिया, प्रिंस नर्सिंग होम न्यू कॉलोनी, स्टार अस्पताल राघव नगर, रेशमा अस्पताल न्यू कालोनी, डा0 अनूप श्रीवास्तव न्यूरो साइकियाट्रिक हास्पिटल और मैटरनिटी सेन्टर न्यू कालोनी, चिरायु चाइल्ड केयर एण्ड मैटरनिटी सेन्टर न्यू कालोनी, आनंद हॉस्पिटल न्यू कालोनी, काशी हॉस्पिटल ट्यूबेल कालोनी, डा0 सिंह ईएनटी हॉस्पिटल न्यू कालोनी, सुजाता मिश्रा हॉस्पिटल न्यू कालोनी, डा0 नवेंदु आई केयर सेन्टर गोरखपुर रोड, नंदिनी नर्सिंग होम परशुराम धाम सलेमपुर, वरदान हास्पिटल रुद्रपुर, श्री मारुति मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल गोरखपुर रोड, केडी हास्पिटल दानोपुर, डा0 दीपिका वूमन केयर सेंटर गोरखपुर रोड, अब्दुल हमीद मेडिकल केयर सेंटर हास्पिटल ट्यबेल कालोनी देवरिया, आशीष हास्पिटल रुद्रपुर, जीवन ज्योति हास्पिटल मेहडा पुरवा, सिद्धि विनायक हास्पिटल साकेत नगर, देवरिया सिटी हास्पिटल खरजरवा रोड, श्रीवास्तव ऑर्थाे केयर हास्पिटल भलीचौर, तान्या हास्पिटल सोहनाग रोड सलेमपुर, लीलावती अस्पताल न्यू कालोनी, जीवन आरोग्य हास्पिटल सीसी रोड, सेवाश्रम नर्सिंग होम, लाइफ केयर हास्पिटल भटनी, मोहक हास्पिटल रामनाथ, अयांश अस्पताल लक्ष्मीपुर रामलक्षन, होप हास्पिटल साकेत नगर, मुस्कान हास्पिटल भुजौली कालोनी देवरिया, डीडी हेल्थ केयर , सलाम हास्पिटल अबूबकर नगर, वात्सल्य बाल चिकित्सालय न्यू कालोनी, जहांगीर हुसैन ईएनटी एंड आई केयर हास्पिटल न्यू कालोनी, यशोदा रतन हास्पिटल गोरी बाजार, उत्कर्ष हास्पिटल सलेमपुर, नुरैशा नर्सिंग होम दिसतौली चुनकी, डा0 एम एन श्रीवास्तव हास्पिटल राघव नगर, पीएस हास्पिटल सलेमपुर रोड, विद्यावती हास्पिटल गौरी बाजार, तिरुपति मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल साकेतनगर, आर एल हास्पिटल सोंदा, एनयू लाइफ हॉस्पिटल, सावित्री धर्मार्थ चिकित्सालय संस्थान सलेमपुर रोड, चित्रांश हॉस्पिटल साकेत नगर, बद्री नारायण चौरिटेबल चिल्ड्रेन एंड जनरल हॉस्पिटल जेल रोड, कृष्णा चाइल्ड केयर हॉस्पिटल गौरी बाजार, रंजनी हॉस्पिटल सलेमपुर, मेडीवेव हॉस्पिटल सोंदा म, अवध हॉस्पिटल भटवलिया चौराहा, मां बंशराजी हॉस्पिटल राघव नगर, जीवन हॉस्पिटल और मैटरनिटी सेन्टर, क्रैडल मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल राघव नगर, डा0 पवन अरोड़ा हॉस्पिटल कसया रोड, पूर्वांचल क्वोर हॉस्पिटल भागलपुर, नूर हॉस्पिटल जलकल रोड, न्यू जीवन हॉस्पिटल भटनी, आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर राघव नगर, आरोग्य हॉस्पिटल सलेमपुर, गौतम हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, चंद्रावती हॉस्पिटल कसया रोड, सवेरा हॉस्पिटल रुद्रपुर रोड, एटीएलएस नोबल हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी और ट्रामा सेंटर प्राइवेट लिमिटेड गोरखपुर रोड , पीएस हॉस्पिटल सोंदा, आरोग्य धाम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, आर्यन हॉस्पिटल रामनाथ, न्यू मेट्रो हॉस्पिटल रामनाथ, न्यू अपोलो हॉस्पिटल सीसी रोड देवरिया, बाबा राघव दास हॉस्पिटल राघव नगर, उर्मिला हॉस्पिटल रुद्रपुर, वेदांक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल उमा नगर, लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर, गैलेक्सी हॉस्पिटल सलेमपुर, स्वास्तिक आई हास्पिटल, योगेश्वर सेवा हास्पिटल न्यू कालोन, डा0 आजम आई हॉस्पिटल सलेमपुर, मार्डन एक्यूपंक्चर हॉस्पिटल केंद्र पिवकोल, पूर्वांचल आई एण्ड डेन्टल केयर साकेत नगर, जयेश इमरजेन्सी हॉस्पिटल न्यू कालोनी, नैतिक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सोंदा, सिटी हॉस्पिटल अवरा चौरी ही रजिस्टर्ड अस्पताल की सूची में सम्मिलित है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद में स्थापित रजिस्टर्ड पैथलॉजी के विवरण में बताया है कि हिंद पैथोलॉजी सेंटर सीसी रोड देवरिया, अरुण अल्ट्रासाउंड क्लिनिक राघव नगर देवरिया, अपूर्वा पैथोलॉजी रुद्रपुर, पूर्वांचल एक्स-रे एण्ड पैथोलॉजी सेन्टर जलकल रोड देवरिया, जनता पैथोलॉजी रामनाथ देवरिया, नंद डायग्नोस्टिक सेंटर न्यू कालोनी देवरिया, आशीर्वाद पैथोलॉजी सेंटर न्यू कालोनी देवरिया, भारत पैथोलॉजी राघव नगर देवरिया, वत्स पैथोलॉजी सेंटर देवरिया, गंगा पैथोलॉजी भागलपुर, मेडिकोज पैथोलॉजी रामनाथ देवरिया, लोकप्रिया पैथोलॉजी लार, नर्वदा पैथोलॉजी भटनी, नर्वदा पैथोलॉजी सलेमपुर, ंएपेक्स पैथोलॉजी राघव नगर देवरिया, गुरु कृपा डायग्नोस्टिक सेंटर राघव नगर देवरिया, गार्गी पैथोलॉजी न्यू कालोनी देवरिया, दिल्ली डायग्नोस्टिक सेंटर न्यू कालोनी देवरिया, स्टार पैथोलॉजी सेंटर जलकल रोड देवरिया, मयंक पैथोलॉजी गौरी बाजार, प्रिया पैथोलॉजी भटवलिया चौराहा देवरिया, डा0 अरोड़ा पैथलैब गोरखपुर रोड देवरिया, डा0 लाल पैथ लैब्स लिमिटेड सलेमपुर रोड देवरिया, जायसवाल डायग्नोस्टिक एण्ड सिटी स्कैन सेंटर रामनाथ चौराहा देवरिया, बुद्ध पैथोलॉजी सलेमपुर, जनप्रिया पैथोलॉजी राघव नगर देवरिया, गोपाल डायग्नोस्टिक सेन्टर सलेमपुर, डाक्टर डायग्नोस्टिक सेन्टर भाटपाररानी, न्यू स्टार पैथोलॉजी सेन्टर लार, उरमी डायग्नोस्टिक एण्ड पैथोलॉजी सेंटर चकिया चौराहा देवरिया, कैलाश पैथोलॉजी न्यू कालोनी देवरिया, शारदा पैथोलॉजी भागलपुर, यूनिवर्सल डाग्नोस्टिक लैब रामनाथ देवरिया, मिलेनियम डाग्नोस्टिक सेंटर न्यू कालोनी देवरिया, सेन्ट्रल पैथोलॉजी क्लिनिक जलकल रोड देवरिया, न्यू मैक्स पैथोलॉजी भटवलिया चौहारा देवरिया, तिवारी पैथोलॉजी एक्स-रे सेंटर खुखुन्दू, लखनऊ पैथोलॉजी सिविल लाइन रोड देवरिया, स्टार डायग्नोस्टिक सेंटर पथरदेवा, स्टार पैथ लैब चकिया रोड न्यू कालोनी देवरिया, स्टार पैथ लैब सलेमपुर, मां पैथोलॉजी रुद्रपुर, भार्गवी पैथोलॉजी एंड एक्स-रे सेंटर न्यू कालोनी देवरिया, लाइफ केयर पैथोलॉजी सीसी रोड देवरिया, आर.के. पैथोलॉजी सलेमपुर, देवरिया पैथोलॉजी सेंटर जलकल रोड देवरिया, ट्रू पाथ लैब साकेत नगर देवरिया रजिस्टर्ड पैथलॉजी सेंटर स्थापित है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़