Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘औरतें पीटी जा रही हैं, मेरी पत्‍नी के साथ बदसलूकी हुई है, रोज 10-20 दरवाजे तोड़े जा रहे हैं’ ; टीसें निकल रही हैं आज़म खान की

35 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी (SP) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) के लिए 5 दिसंबर को होने वाला रामपुर का उपचुनाव (Rampur By poll) उनके लिए प्रतिष्ठा की बात (Prestige Hinges) बन चुका है। आजम खान ने अब तक इस सीट से 10 बार चुनाव जीता है। इस बार आजम खान की ओर से उनके सहयोगी उम्मीदवार असीम रज़ा (Asim Raza) समाजवादी पार्टी के टिकट (SP Symbol) से मैदान में हैं। असीम रजा इस साल रामपुर संसदीय सीट (Lok Sabha Seat) के लिए हुए उपचुनाव में हार (Defeat) गए थे, आजम खान ने असीम रजा के लिए ये सीट खाली छोड़ी थी। अब, आजम खान को सजा होने के बाद रामपुर विधानसभा सीट खाली हो गई है जिस पर ये उपचुनाव हो रहा है।

Azam Khan पर वोटरों को डराने का आरोप लगा रही है BJP

आजम खान से ये पूछा गया कि भारतीय जनता आप पर रामपुर की जनता के वोटरों में डर पैदा करके चुनाव जीतने का आरोप लगा रही है। आजम खान ने जवाब देते हुए कहा कि हर दिन 10-20 दरवाजे तोड़ दिए जाते हैं, महिलाओं को थप्पड़ मारा जाता है, मेरी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, पुलिस थाने के लॉकअप स्थानीय लोगों से भरे होते हैं, शहर में सशस्त्र बलों के फ्लैग मार्च हो रहे हैं, और सभी बेईमान ठेकेदार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी से पता चलता है भाजपा का अभियान यहां किस तरह चल रहा है। एक छोटे से शहर को आतंकित किया जा रहा है।

इतना जोर लगाने के बाद भी BJP को महज 3.6 लाख वोट मिले थे

रामपुर उपउपचुनाव में रजा एक बार फिर से बीजेपी के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ने के लिए तैयार हैं। आजम खान मुस्लिमों को जीतने के बीजेपी के दावों के बारे में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की। इस बातचीत में आजम खान ने बताया कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि रामपुर में सपा की सीट क्यों सपा के पास बरकरार रहेगी? जब आजम खान से पूछा गया कि बीजेपी कह रही है कि उन्होंने रामपुर लोकसभा सीट जीती है और विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव भी जीतेंगे तो इसके जवाब में आजम खान ने कहा कि नहीं, वे लोकसभा सीट नहीं जीते, उन्होंने केवल सर्टिफिकेट (ऐसा कहकर) प्राप्त किया। वे जीत नहीं सकते थे। इतना आतंक और भय पैदा करने के बाद उन्हें केवल 3.6 लाख वोट मिले।

BJP बीजेपी को बताया मुस्लिम भारतीय जनता पार्टी

भाजपा भी ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टियों पर पसमांदा मुसलमानों की अनदेखी करने का आरोप लगा रही है, और उन्हें लुभा रही है और दावा कर रही है कि वे भारतीय जनता पार्टी को वोट देंगे। इस सवाल के जवाब में आजम खान ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि बीजेपी कम से कम पाठ्यक्रम बदल रही है। अब मामला मुस्लिम तुष्टिकरण पर आ गया है। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। अगर वे सभी मुसलमानों के बारे में सोचना शुरू कर दें तो यह और भी अच्छा होगा। रामपुर में गोकशी में लिप्त और ऐसे सैकड़ों मामलों में आरोपी, सभी भाजपा के मंच की शान बन गए हैं। सभी खूंखार मुस्लिम अपराधी भाजपा में शामिल हो गए हैं।

रामपुर से कभी चुनाव नहीं हारे आज़म खान 

जब आजम खान से ये पूछा गया कि ऐसा कहा जाता है कि आजम खां रामपुर से कभी चुनाव नहीं हारते। तो इसका जवाब देते हुए आजम खान ने कहा कि ये आजम खान की जीत नहीं होती है, बल्कि ये वो मुद्दे होते हैं जिनके साथ हम लोगों के साथ जाते हैं साल 1980 में यहां पर सिर्फ दो बड़ी इमारतें हुआ करती थीं एक महल और दूसरा किला इसके अलावा यहां पर सिवाए झोपड़ियों और उड़ती धूल के यहां कुछ नहीं था। आज जो रामपुर आप देखते हैं वो उसके बाद का बना रामपुर है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़