सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
पाली तहसील बाली। मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना का शुभारंभ समारोह दिनांक 29/11/2022 को श्री महावीर उ .मा. वि. बीजापुर के उप प्रधानाचार्य श्री ललितजी परमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विधायक प्रतिनिधि विक्रमसिंह राणावत, सरपंच प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह राणावत, मौके पर उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी जगतसिंह चौहान, उपसरपंच भोमसिंह दहिया, वार्ड पंच भगाराम मेघवाल, रामलाल प्रजापत, हिरादास वैष्णव, नरेन्द्र सिंह, गांव के गणमान्य नागरिक, जेंकरमजी, (एस एमसी) SMC अध्यक्ष चम्पालाल प्रजापत, सदस्य, मांगीलाल हिरागर स्कूल स्टाफ मुकेश जोन, रमेशजी सरेल, जयंतीलालजी सोलंकी, कंचन मेडम, आनंद जी, प्रकाश मीणा, समग्र शिक्षा।
निःशुल्क यूनिफार्म कक्षा 1-8 तक मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना समारोह आयोजित हुआ। जिसमे कक्षा 1 से 8 वी तक के विद्यार्थियों को नि: शुल्क यूनिफॉर्म वितरित की गई। और इसके साथ ही दूध वितरण योजना में विधार्थी को नि: शुल्क दुध भी पिलाया गया ।
इस समारोह में विक्रमसिंह राणावत ने अपने भाषण में लडका, लड़की को सम्मान रुप से शिक्षा देने की बात कही वही अभिभावकों को ये भी बताया कि सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा प्राप्त होती है विधार्थी ही राष्ट्र की धरोहर है ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."