आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार द्वारा दिए गए निर्देशक्रम का अनुपालन करते हुये मंगलवार को जनपद स्थित विभिन्न दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा गहन छापामार अभियान चलाया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आवास विकास, सर्कुलर रोड, स्टेशन रोड तथा गोण्डा अयोध्या मार्ग पर दूध तथा बेकर्स प्रतिष्ठानों पर छापेमारी के दौरान गहनता से कई उत्पादों की जांच की गई।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मिलावट के संदेह में दूध के दो नमूने तथा बेकरी उत्पाद का एक नमूना भरा गया है। इसके अतिरिक्त करनैलगंज से दूध का एक नमूना तथा मनकापुर से शिकायत प्राप्त होने पर मिठाई का एक नमूना पहले ही भरा जा चुका है।
इस अवसर पर टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी युगल किशोर, जय प्रकाश,संतोष कुमार उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."