Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

निजी चिकित्सक के फ्लैट से नग्नावस्था में महिला की लाश बरामद 

37 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

प्रयागराज: प्रयागराज के रामबाग इलाके के एक फ्लैट में 35 वर्षीय एक महिला का शव नग्न अवस्था में मिला है। पुलिस ने कहा कि गुरुवार शाम रहस्यमय परिस्थितियों में मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है। फ्लैट से सड़ी-गली लाश की बदबू आने पर इमारत के अन्य निवासियों ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। संगीता के रूप में पहचानी जाने वाली पीड़िता का शव फर्श पर पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया के मुताबिक करीब 10 दिन पहले महिला की हत्या की गई थी।

फ्लैट में केयरटेकर के तौर पर रहती थी महिला

जानकारी के अनुसार उक्त फ्लैट एक निजी चिकित्सक का है। उसने पुलिस को बताया कि महिला फ्लैट में केयरटेकर के तौर पर रहती थी। डॉक्टर ने आगे कहा कि उसके एक दोस्त ने महिला का परिचय कराते हुए कहा कि वह संगीता के परिवार या मूल स्थान से वाकिफ नहीं है। 

इस बीच पुलिस टीम ने मौके से एक मोबाइल फोन और कुछ अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। 

शाहगंज के अंचल अधिकारी सत्येंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि फ्लैट से नमूने फोरेंसिक टीम द्वारा एकत्र किए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद ही महिला की मौत की सही परिस्थितियों का पता चल सकता है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़