Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 2:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया इलाका, पढ़िए क्या है मामला

35 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट 

गुड़गांव,  साइबर सिटी गुड़गांव का जैकबपुरा इलाका देर रात उस वक्त गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी जब एक बार में  एक गुट ने दूसरे गुट पर फायरिंग कर दी। बचाव के लिए पहले तो पीड़ित इधर-उधर भागे, लेकिन आरोपियों को खदेड़ने के लिए उन्होंने पथराव कर दिया। इस घटना में गोली किसी को नहीं लगी। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग घर से बाहर निकल आए  जिसके बाद आरोपी मौके से सोहना चौक की तरफ फरार हो गए। यह पूरा घटनाक्रम घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 307, 148, 149 व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में जैकबपुरा के रहने वाले रोहित ने अंकित पुूजारा, सुमित सोलंकी, आशु सोलंकी उर्फ काला, हन्नी सोलंकी, गौतम घपला पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

सिटी थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों का पहले से झगड़ा चला आ रहा है। दोनों ही पक्षों के खिलाफ पहले भी मारपीट का केस दर्ज है।

फिलहाल मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़