Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अनाथ भाई-बहनों की सहायता हेतु सोशल मीडिया के माध्यम जुटाई राशि

51 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट 

उनियारा। ब्लॉक के कल्याणपुरा ग्राम के तीन अनाथ भाई बहनों के पालन पोषण के लिये सोशियल मीडिया की सहायता से 58651 राशि एकत्र कर अध्यापक उमरदीन गौरी और रामवतार बैरवा ने सहयोग और मानवता की मिसाल पेश की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मायाराम मीना, बलराम मीना ,कृष्णा मीना की माताजी का निधन हो गया था। पिताजी का निधन पूर्व में 2019 में कैंसर से हो गया था। तीनों बालक बालिका जो कि वर्तमान में अध्यनरत है और आय का स्त्रोत भी नही है, इसे देखते हुये उमरदीन दिन गौरी और रामवतार बैरवा द्वारा सोशल मीडिया के माध्य्म से लोगो से 58651 रुपए की राशि एकत्र कर राशि का चेक पीओ गोठड़ा भागीरथ मीना सहित शिक्षकों की उपस्थिति में भेंट किया। इससे इन बच्चो का अध्य्यन चलता रहेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़