Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कुछ भी बोल देते हैं नेता लोग ; राम को मोदी ने पैदा किया है – बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, वीडियो ? देखिए 

37 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस सीट से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव (Samajwadi Party Dimple Yadav) को उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के करीबी कहे जाने वाले रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को टिकट दिया है। सपा की तरफ एक से जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (SP Leader Swami Prasad Maurya) ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया विवादित बयान

स्वामी प्रसाद मौर्य (Samajwadi Party Leader Swami Prasad Maurya Mainpuri) ने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी अपने राम का सौदा कर सकती है, वो आपको बेचने में देरी नहीं करेगी। कत्लेआम करने में देरी नहीं करेगी। आपके हक पर तलवार चलाने में देरी नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) वाले नारा देते हैं कि मोदी जी (Narendra Modi) आये हैं राम को लाए हैं। ऐसे लगता है कि राम को मोदी ने पैदा किया है, राम पहले थे ही नहीं? ये राम का भी सौदा कर लेते हैं।

 

लोगों की प्रतिक्रियाएं

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान पर उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (UP BJP Spokesperson Rakesh Tripathi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जिस राजनीतिक दल में कार्यकर्ता रहता है, उसी दल के हिसाब से उसकी विचारधारा बदल जाती है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) में जब स्वामी प्रसाद थे तो भी इस तरह की बदजुबानी करते थे। लेकिन जब तक भाजपा में थे, तब तक वह इस तरह के आपत्तिजनक बयान नहीं दे रहे थे। अब सपा में जाने के बाद उन्होंने जो बयान दिया है, अपने संस्कारों को दिखाने का काम किया है। वह सपा के संस्कारों को लेकर चल रहे हैं। भगवान राम किसी राजनीतिक दल के नहीं है!

@vinay1402sharma यूजर ने लिखा भगवान श्री राम के बारे में फालतू बकवास पसंद नहीं है। @MahajjanNilesh यूजर ने लिखा कि समाजवादी पार्टी को बर्बाद करके ही रहेंगे क्या? @RWAWESTKARAWAL1 यूजर ने लिखा कि आपकी पार्टी अभी तक क्यों पिछड़ी रह गई? वैसे आपकी याद ताजा कर दूं कि आपकी पार्टी ने गोलियां चलवाई थी। याद आया कि किस नेता ने चलवाई थी।

यूपी भाजपा नेता अलोक अवस्थी ने लिखा कि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पड़ी बेहूदी और दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री रामजन्मभूमि (Ram Janmabhumi) पर भव्य मंदिर (Ram Mandir) बनता देख कर इनकी आत्मा को अपार कष्ट हो रहा है। यह वही पार्टी हैं, जिसने राम भक्तों के खून से सरयू को लाल किया था। एक यूजर ने लिखा कि समाजवादी पार्टी के लोग अब भगवान राम का अपमान कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़