राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया । सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 रमेश चंद्र पांडेय ने बताया है कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 52 यूपी बटालियन एनसीसी देवरिया में कर्नल /कमान अधिकारी संदीप सिंह एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कुल 240 एनसीसी कैडेट्स को खाद्य संरक्षा के महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में विस्तार से बताया। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ईट राइट इंडिया अभियान के तहत खाद्य फोर्टिफिकेशन, कम चीनी, कम तेल, और कम नमक तथा भोजन में मिलेट की शामिल किए जाने की आवश्यकता को समझाया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 रमेश चंद्र पांडे व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."