राकेश भावसार की रिपोर्ट
नासिक । एक चौकाने वाला ट्विस्ट सामने आया है। कर्ज लेने के लिए युवा कर्जघारक के पास गए वित्त कंपनी के प्रतिनिधि को युवती की कार की डिक्की में गवती कट्टा मिला।
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इस मामले में भद्रकाली पुलिस ने संदिग्ध लड़की को हिरासत में लिया है और उसके पास से गांव कट्टा जब्त कर लिया गया है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि लड़की गवती कट्टा कहां से लाई थी और रखने का कारण क्या है।
पुलिस के मुताबिक संदिग्ध काठे गली इलाके के एक फ्लैट में रहता है। युवती प्राइवेट जॉब करती है। उसने बैंक फाइनेंस से कर्ज लेकर कार खरीदी थी। कर्ज बकाया होने पर फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि केट गली में युवती के फ्लैट पर आए और उनसे बकाया कर्ज चुकाने या कार जमा करने को कहा। इस दौरान गवती कट्टा लड़की की कार की डिक्की में मिली।
काठे गली में एक अपार्टमेंट में रहने वाली 25 वर्षीय लड़की ने दोपहिया वाहन खरीदा है। इस दुपहिया वाहन का कर्ज बकाया होने के कारण फाइनेंस कंपनी का प्रतिनिधि काठे गली स्थित युवती के फ्लैट पर आया।
प्रतिनिधियों ने बकाया कर्ज चुकाने या कार जमा कराने को कहा तो उसने कार लेने को कहा। वित्त प्रतिनिधियों ने जब कार की डिक्की खोली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में भद्रकाली थाने के बीट मार्शल मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने किशोरी को हिरासत में ले लिया। और लड़की की बाइक व गवती कट्टा को जब्त कर लिया।
इस दौरान जब पुलिस ने संदिग्ध से बंदूक के बारे में पूछा तो उसने बताया कि घर की सफाई के दौरान उसे बंदूक मिली।
लेकिन पुलिस को शक है कि युवती झूठ बोल रही है क्योंकि उसके पास इस बंदूक का लाइसेंस नहीं है.. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्ता पवार के मार्गदर्शन में जांच चल रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."