Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 2:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दबंगई की हनक में इंसानियत मर चुकी ; बुजुर्ग को जमीन पर पटक दिया और सीने पर रख दिया पैर, आगे वीडियो ? देखिए

27 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर: यूपी के कानपुर में दबंगों को पुलिस का खौफ नहीं है। जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ दबंग जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। यह वारदात तीन चार दिन पहले की बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह वीडियो घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव गांव का है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

(वीडियो हमें सोशल मीडिया से प्राप्त हुई है, हम इसकी किसी भी प्रकार की संपुष्टि नहीं करते -समाचार दर्पण 24 संपादकीय परिवार)

वीडियो में दिख रहा है कि कुल लोग बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीट रहे हैं। इनमें एक युवती और तीन युवक हाथों में डंडा लिए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ और लोग भी हैं जो इन्हें उकसा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में बुजुर्ग के साथ आरोपियों का कोई विवाद हुआ था। आरोपी विवादित जमीन से बुजुर्ग को बाहर निकालना चाहते थे, लेकिन बुजुर्ग निकलने को तैयार नहीं थे।

ऐसे में आरोपियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। इन्हीं में से एक आरोपी ने खुद अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो भी बनाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपी रसूखदार लोग हैं। इन लोगों ने खुद मारपीट की और गांव के बाकी लोगों को दिखाने के लिए खुद ही इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया

PunjabKesari

उधर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों की पहचान कर ली गई है, हालांकि अभी भी पुलिस को पीड़ित बुजुर्ग की ओर से शिकायत मिलने का इंतजार है। बता दें कि शनिवार की सुबह सोशल मीडिया में यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था।

कई लोगों ने इस वीडियो को कानपुर पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुख्यमंत्री को टैग कर ट्वीट किया। वहीं कई लोगों ने पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार को धिक्कारते हुए इसे रीट्वीट किया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़