संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। सिंचाई प्रखण्ड प्रथम में सिल्ट सफाई के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा टेंडर प्रक्रिया में घोर लापरवाही बरतने का काम किया गया है व अपने चहेते ठेकेदारों को मनमाने तरीके से काम दिया गया है l
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि सिंचाई प्रखण्ड प्रथम के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शासन के निर्देशों की अनदेखी करते हुए टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई है व नाम मात्र के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई है व फिर अपने चहेते ठेकेदारों को मनमाने तरीके से काम दिया गया है l
सिंचाई प्रखण्ड प्रथम के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा फुल रेट में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने का काम किया गया है l
सबसे बडी सोचने वाली बात यह है कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सिंचाई प्रखण्ड प्रथम के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सरकारी निर्देशो की अनदेखी करते हुए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."