राकेश तिवारी की रिपोर्ट
जनपद देवरिया अन्तर्गत बरठा लाला (चौराहा) स्थित बड़ौदा यूपी बैंक जो पूर्व में पूर्वांचल बैंक के नाम से जाना जाता था। उसका भवन काफी पुराना व जर्जर हो गया था। दूसरी मंजिल पर होने के कारण दिब्यांग व बृद्ध जनों के आवागमन में असुविधा होती थी को देखते हुए बड़ौदा यूपी बैंक के प्रबंधक प्रशान्त कुमार उपाध्याय के अथक प्रयास व सहयोग से नवीन कार्यस्थल का लोकार्पण भवन स्वामी कृष्णानंद मिश्र के मकान में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वेद मंत्रोंपचार के साथ बड़ौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा फीता काट कर किया गया। तदोपरान्त क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया।
बताया गया कि किसानों को कम समय में ॠण उपलब्ध कराना हमारे वैक की प्राथमिकता में है आप ब्यवसायियों , किसानों व बैंक उपभोक्ताओं,समुहों, से निवेदन है कि लेन-देन के द्वारा बैंक का सहयोग करें। बैंक आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Ok78HRSPtb4[/embedyt]
उक्त अवसर पर प्रधान रोकड़िया अनिल कुमार, फील्ड आफिसर श्री चौधरी,क्षअनुचर रामसागर कुशवाहा सफाई कर्मचारी अब्दुल गनी, बैंक सखी रीता शर्मा राजेश कुमार उपाध्याय, महातम प्रसाद, काशी सिंह,पवन जैसवाल, शुभ नारायण कुशवाहा, लाल साहब सिंह, आजाद सिंह, हंशनाथ कुशवाहा, मुख्तार अंसारी, कृष्णानंद मिश्र, पंडित देवेंद्र मिश्र ,अजय यादव, तरुण तिवारी ,गजाधर सिंह, आलोक तिवारी ,विशाल पटेल इत्यादि के साथ सैकड़ों बैंक उपभोक्ता व ब्यवसायी उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."