Explore

Search
Close this search box.

Search

2 January 2025 12:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

महज तीन साल का मासूम कैसी शिकायत करने आया पुलिस के पास; वीडियो ? देखिए

26 पाठकों ने अब तक पढा

सुहानी परिहार की रिपोर्ट 

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वीडियो वायरल होते रहते है, जिनमें कई वीडियो ऐसे होते जो पल भर में लोगों का दिल जीत लेते है। अभी हाल ही में एक ऐसा ही Viral Video सामने आया है, जिसमें एक मासूम अपने मम्मी की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गया है। जहां छोटे बच्चे की शिकायत सुन पुलिस वाले भी हैरान हो गए और जमकर ठहाके लगा रहें। वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो (Viral Video) बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इसे काफी पसंद कर रहें है। तो चलिए हम भी देखते है कि बच्चा कि मां क्या शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा है।

दरअसल ये Viral Video मध्यप्रदेश के बुरहानपुर का है। बताया जा रहा है बुरहानपुर के देड़तलाई पुलिस चौकी में एक 3 साल का मासूम अपनी मां की शिकायत करने पहुंच गया। इस बच्चे की शिकायत सुन आप भी इसकी मासूमियत के कायल हो जाएंगे और हंस पड़ेगे। बता दें कि अपने तीन साल के बेटे को नहला-धुलाकर मां ने नजर से बचाने के लिए काजल का टीका लगाना चाहा, ऐसे में बेटा टीका लगवाने से मना करने लगा। तो मां ने उसे प्यार से गाल पर मार दिया लेकिन यह बात बेटे को अच्छी नहीं लगी और वह पिता के साथ जिद्द कर कर मां की शिकायत करने पुलिस चौकी जा पहुंचा।

मम्मी को जेल में डाल दो

इस दौरान वहां मौजूद मम्मी-पापा उसकी मासूमियत पर हंस पड़े, लेकिन बेटे ने जिद पकड़ ली और पिता उसका मन रखने के लिए उसे पुलिस चौकी ले गए। मासूम बच्चे को पुलिस स्टेशन में देख पुलिस वाले हैरान हो गए कि आखिर बच्चा यहां क्या कर रहा, लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये अपनी मां की शिकायत लेकर यहां आया है, तो वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मी हंस पड़े।

 

मम्मी चॉकलेट चुराती है

Viral Video में आप देख सकते है कि चौकी प्रभारी एसआई प्रियंका नायक ने कागज उठाकर बच्चे का मन रखने के लिए शिकायत लिखने बैठ गई और बच्चे से पूछा कि बताओं क्या शिकायत है मम्मी की, तो इस पर मां कि शिकायत करते हुए बच्चे बताया कि मम्मी मेरी कैंडी और चॉकलेट चुरा लेतीं हैं। उनको जेल में डाल दो। मासूम बच्चे की यह शिकायत सुन पुलिस सहित मौजूद लोग हंसी छूट गई।

बच्चे की शिकायत पर लोग लगा रहे ठहाके

वहीं बच्चे की शिकायत लिखने के बाद एसआई ने उससे हस्ताक्षर करने को कहा। यह देखकर बच्चे ने भी पेन लिया और कागज पर आड़ी-तिरछी लकीरें खींच दीं। अब उस दौरान का यह बड़ी वीडियो बड़ी तेजी से तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग जमकर ठहाके लगा रहें और बच्चे की इस मासूमित को काफी पसंद भी कर रहें है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़