35 पाठकों ने अब तक पढा
चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कर्नलगंज गोण्डा । स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज गोंडा अन्तर्गत ग्राम कटरा शहवाजपुर -बरगदी निवासी सांवल प्रसाद पुत्र तालुकदार ने कोतवाली कर्नलगंज में तहरीर दिया है कि उनका भाई अभय राज उम्र लगभग 50 वर्ष लखनऊ गोण्डा हाइवे के पास अपने खेत (चक्की )की रखवाली करने गया था तभी से संदिग्ध परिस्थितयो में लापता हो गया है जो थोड़ा मंद बुद्वि का है। समाचार लिखे जाने तक कोई पता नही चल पाया है ।
लापता व्यक्ति के भाई सावल प्रसाद ने सभी से अनुरोध किया है कि यदि कही भी उनका भाई किसी को दिखे तो कृपया 8396999209 इस नं पर सूचित करें ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 35