Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मजदूरों का हक छीनने वाले ठेकेदार की लापरवाही से रुका पड़ा है तालाब के निर्माण का कार्य

38 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के सगमा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटहर कला पंचायत के शारदा गांव के बाझितेन टोला में भूमि संरक्षण विभाग के तहत एक तालाब का निर्माण कार्य 3-4 माह पूर्व जेसीबी मशीन की मदद से प्रारम्भ किया गया था। संवेदक की लापरवाही के कारण अब तक भी उक्त तालाब का पूर्ण निर्माण नहीं हो सका है। यह तालाब अवध बिहारी रावत की जमीन में किया गया है व कुछ भाग वन विभाग में। हास्यपद तो यह की वन विभाग द्वारा भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि वन विभाग के पदाधिकारियों की भी मिलीभगत है।

भूस्वामी अवध बिहारी रावत ने निर्माणाधीन तालाब के सम्बंध में झारखण्ड अगेंस्ट करप्शन के जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा से शिकायत की। भूस्वामी ने उन्हें उक्त तालाब के संवेदक के कारनामों से अवगत कराया। संवेदक पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप यादव तालाब के ठीकेदार हैं, जिन्होंने जेसीबी मशीन का प्रयोग कर तालाब का आधा-अधूरा ही निर्माण कार्य कराया। साथ ही भूस्वामी ने बताया कि ठीकेदार द्वारा बोला गया था कि आपकी जमीन की मुआवजा के रूप में डेढ़ लाख रुपए दिया जाएगा। ठीकेदार का पोल तो तब खुला जब भूस्वामी को मुआवजा के रूप में एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी गई।

वहीं इस सम्बंध में झारखण्ड अगेंस्ट करप्शन के जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने सम्बन्धित व वरीय पदाधिकारियों से जांच कर कार्यवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग की योजना के तहत तालाब निर्माण में जेसीबी मशीन का प्रयोग होने से गरीब मजदूरों को मजदूरी करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ, जिससे मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है।

मौके पर सुरेश उरांव, बलराम विश्वकर्मा, विनोद कुमार, महेंद्र विश्वकर्मा, राधा विश्वकर्मा, शशिकांत, मनोज, विनोद, सिकन्दर सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़