Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

28 को रामनगरी में होगा बालीवुड के दिग्गजों का जमावड़ा; पढ़िए क्या है उत्सव 

39 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मंशा है कि अपनी अयोध्या अध्यात्म, आस्था और संगीत के संगम से जगमग होती रहे। मां शारदे की वरद पुत्री स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के संगीत की गूंज से अयोध्या का चौराहा उनकी स्मृति को ताजा रखे। लता मंगेशकर के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि उनकी स्मृति में एक चौक की पहचान होगी। अब वह वक्त आ गया है।

उत्तर प्रदेश की राम नगरी में सरयू नदी के तट पर स्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर नया घाट स्थित चौक बन कर तैयार हो गया है। आगामी 28 सितंबर को दिवंगत लता मंगेशकर के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस चौक का उद्घाटन कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। इस समारोह में लता मंगेशकर के परिजन और फिल्मी जगत से जुड़े कई मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। राज्य सरकार की तरफ से सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है।

अयोध्या के जिलाधिकारी ने नितीश कुमार ने 28 सितंबर के कार्यक्रम की तैयारियों का रविवार को निरीक्षण किया। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि लता मंगेशकर चौक का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियाें के इसमें शामिल होने की उम्मीद है।

अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लता मंगेशकर चौराहे का उद्घाटन होना है। केंद्रीय मंत्री पर्यटन भारत सरकार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में तथा उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री मौजूद रहेंगे और भी गणमान्य मौजूद रहेंगे। अयोध्या के साधु संत भी मौजूद रहेंगे। डीएम ने कहा कि लता मंगेशकर के परिवार के लोग भी आएंगे। उनलोगों को भी आमंत्रित किया गया है। बहुत भव्य कार्यक्रम होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें लता मंगेशकर की जीवनी को प्रदर्शित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चौैक के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल माध्यम से मौजूदगी रहेगी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी का भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहना लगभग तय है। उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है।

कुमार ने बताया कि चौक पर भव्य वीणा स्थापित की गयी है। साथ ही इसके सौंदर्यीकरण का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। आयोजन स्थल का जिलाधिकारी के अलावा, मंडल के पुलिस उपायुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया। गौरतलब है कि गुजरात में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ बनाने वाली कंपनी ‘सुतारु प्राइवेट लिमिटेड’ ने लता मंगेशकर चौक पर लगाये जाने वाली 14 टन वजनी कांसे की वीणा का निर्माण किया। वीणा काे 40 फीट ऊंचा एवं 10 फिट चौैड़ा बनाया गया है। यह वीणा नयाघाट क्षेत्र में प्रमुख चौैराहे के तौर पर लगायी गयी है। इस चौैक को लता मंगेशकर स्मृति के तौर पर बनाया गया है।

जिलाधिकारी कुमार ने बताया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को इस चौक पर पहुंचते ही मधुर ध्वनि में लता मंगेशकर की आवाज में रामधुन सुनाई देगी। उन्होंने बताया कि चौक के उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री और उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि लता मंगेशकर के परिवार के लोगों को भी इस भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि चौक पर लता मंगेशकर की जीवनी को भी प्रदर्शित किया जायेगा। इसकी प्रस्तुति के लिये मुंबई से भी कलाकार आयेंगे।

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने लता मंगेशकर स्मृति चौक का निरीक्षण करने के बाद कहा कि 28 सितंबर को रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। उन्होंनेे कहा कि इस माैके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इस दौरान नगर का यातायात परिवर्तित रूट से सुचारू रखा जायेगा जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़