Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 5:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

बिजलीकर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

44 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया जिला के बरहज नगर स्थित विद्युत निगम कार्यालय पर शुक्रवार की शाम गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते वरिष्ठ लिपिक उग्रसेन सिंह को दबोच लिया। उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस ने टीम की तहरीर पर केस दर्ज किया है।

विद्युत निगम कार्यालय पर करीब तीन साढ़े तीन वर्ष से उग्रसेन सिंह वरिष्ठ लिपिक पद पर तैनात हैं। कर्मचारियों के अनुसार वह शाम को अपने कार्यालय में बैठे थे। इसी बीच अखिलेश कुमार निषाद की शिकायत पर टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

अधिकारियों के अनुसार इंदूपुर के जोगम गांव निवासी अखिलेश कुमार निषाद महेन फीडर से ऑपरेंटिस किए थे। वह छह माह से वरिष्ठ लिपिक से ऑपरेंटिस प्रमाणपत्र और स्टाइपेंड मांग रहे थे। इसके नाम पर वरिष्ठ लिपिक ने 5000 रुपये घूस मांगी थी। हुई कार्रवाई से निगम कार्यालय में खलबली मच गई।
गोरखपुर की टीम में इंस्पेक्टर शिवमनोहर यादव, उदय प्रताप सिंह, विजय नारायण प्रधान, हेड कांस्टेबल नीरज कुमार सिंह, दिलीप कुमार, चंद्रभान मिश्र आदि शामिल रहे। थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि एंटी करप्शन टीम की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़