संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर प्रांगण में बुधवार की देर शाम ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत मुखिया विजय राम ने की।
बैठक में राम जानकी महावीर मंदिर दुर्गा पूजा समिति के नेतृत्व में चल रही पूजा की तैयारी की समीक्षा की गयी। साथ ही निर्णय लिया गया कि 26 सितम्बर को 6:30 बजे सुबह मंदिर प्रांगण से भब्य कलश यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। यह कलश यात्रा सोन नदी तक जाएगी। जहां से अभिमंत्रित जल कलशों में भरकर वापस पूजा प्रांगण में स्थापित किये जायेंगे जिसमें गांव के अधिक से अधिक महिला पुरुष को कलश यात्रा में भाग लेने की अपील की गयी।
पूजा कमिटी के अध्यक्ष विजय कुमार सोनू ने बताया कि पूजा को सफल बनाने के लिए लोगों से अधिक से अधिक सहयोग राशि प्राप्त करने के लिए कमिटी के सदस्यों से और अधिक मेहनत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि करोना काल के दो साल के बाद यह पहली दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को भब्य बनाने में कोई कमी नही होने दें।
अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस दुर्गा पूजा के आयोजन को भब्यतम बनाने में कोई कमी नही आने दें। इसके लिए आप सभी का सहयोग व सुझाव अपेक्षित है।
बैठक में बीडीसी प्रतिनिधि अनूप राम, अमित प्रकाश, प्रदीप लाल, रत्नेश कुमार गुप्ता, उमेश गुप्ता, रिंकू गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद, सहेंद्र प्रसाद, कृष्ण कुमार सोनी, शशि कुमार, राहुल कुमार बारी, दिवेश सोनी, आकाश सोनी, दीपक कुमार, पवन कुमार, रमाकांत प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, संजय कुमार, बुचुन, भीम लाल, बबलू प्रसाद, बसंत कुमार, रिंकू कुमार, राहुल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."