Explore

Search

November 1, 2024 10:58 pm

खंभे में उतरी बिजली की करंट ने ली बेजुबान की जान

1 Views

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। विकास खण्ड क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम बलदेव पंडित पुरवा में करेंट के चपेट में आकर छुट्टा मवेशी की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को इसकी सूचना देकर आपूर्ति स्थगित करवाई।

बताया जा रहा है कि बलदेव पण्डित पुरवा गाँव में जीतू तिवारी के घर के समीप खेत में बिजली का खम्भा लगा है जिस खम्भे में उतरे विद्युत करेंट की चपेट में आकर खेत में छुट्टा मवेशी की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही काफी ग्रामीणजन इकट्ठा होकर विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गाँव से परसपुर ब्लाक मुख्यालय आवागमन के रास्ते पर हाईटेंशन विद्युत आपूर्ति का तार काफी नीचे लटक रहा है।

राजा टोला से बलदेव पण्डित पुरवा मार्ग एवं बेलसर मार्ग से गाँव जाने वाले नहर रास्ता तथा गंगा पुरवा के मार्ग समेत कई जगहों पर बिजली का तार काफी नीचे लटक रहा है।

कहीं कहीं पर बिजली तार में बाँस की लकड़ी बांधकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। बरसात के चलते जमीन पर पानी व नमी होने से करेंट उतने की संभावना प्रबल हो रही है। साथ ही काफी नीचे लटक रहे विजली के तार किसी अनहोनी हादसे को दावत दें रहें हैं। वहीं इसके जिम्मेदार विभागीय अफसर मौन बने हुए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."