13 पाठकों ने अब तक पढा
राकेश भावसार की रिपोर्ट
नासिक, पिछले कुछ दिनों से राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। इससे नदियों में पानी भर गया है। नासिक के निफाड तालुका में विंटा नदी में भीषण बाढ़ आई थी। इस समय एक युवती कॉलेज जाने के लिए जा रही थी। भले ही विंटा नदी में बाढ़ आ गई हो, लड़की ने बाढ़ के पानी में कार चलाने की हिम्मत की लेकिन कार बाढ़ के पानी में बह गई।
वहीं, आगे बढ़ने के बाद कुछ नागरिकों ने उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन वह पहले ही मर चुकी थी. इस घटना के बाद से इलाके में खासा हड़कंप मच गया है. इस बीच, यह इस बात का जीता जागता उदाहरण है कि कैसे बाढ़ के पानी में न जाने का आग्रह किए जाने के बावजूद इस तरह की हिम्मत लोगों की जान ले सकती है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 11