राकेश भावसार की रिपोर्ट
साउथ सिने इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी फिल्म ‘बाहुबली’ में देवसेना के रोल से काफी पॉपुलर हुई थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी और प्रभास की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके लिंक-अप की खबरें सामने आने लगी थीं। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में दोनों को एक साथ देखे जाने के बाद दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी थीं. दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन बॉन्डिंग इतनी कमाल की थी कि फैंस उन्हें रियल लाइफ में एक साथ देखने के लिए बेताब थे। लेकिन अब प्रभास का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ जुड़ गया है। इन दिनों दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच अनुष्का शेट्टी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी ने प्रभास और कृति सनोन के डेटिंग अफवाहों के कारण इंस्टाग्राम पर वापसी की है। दरअसल अनुष्का शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती हैं। अनुष्का शेट्टी ने सुपरस्टार प्रभास के चाचा कृष्णम राजू के निधन पर अपना आखिरी पोस्ट साझा किया। इससे पहले अनुष्का शेट्टी ने कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस को अपनी एक झलक दिखाई थी। अब उन्होंने फिर से एक पोस्ट शेयर किया है, इस पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा है.
प्रभास और कृति सेनन की डेटिंग की खबरों के बीच अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी ने अपनी नई इंस्टाग्राम डीपी पोस्ट की है। अभिनेत्री ने अपनी नई इंस्टाग्राम डीपी के रूप में फिल्म अरुंधति के एक लुक को चुना है। नेटिज़न्स का मानना है कि प्रभास और कृति सनोन की डेटिंग की बात अभिनेत्री के नए डीपी में बदलने के फैसले का कारण थी.
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास और कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा सैफ अली खान भी नजर आएंगे। यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज हो रही है.
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."