Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

थूक जिहाद के बाद अब पेशाब जिहाद का मामला ; सब्जियों पर पेशाब कर सब्जी बेचने का आरोप, वीडियो ? देखिए 

36 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के बरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सब्जी विक्रेता, सब्जियों पर पेशाब करता दिखाई दे रहा है। ये वही सब्जियां हैं जिन्हें बेचने के लिए व्यक्ति अपने ठेले पर रखा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है?

जानकारी के अनुसार, बरेली के इज्जतनगर थाने में सबकी बेचने वाले शरीफ नाम के व्यक्ति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सब्जियों पर पेशाब करता दिखाई दे रहा है। कार में बैठे एक व्यक्ति ने शरीफ की इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया है। जब वीडियो बनाने वाले लोगों ने उससे इसके बारे में पूछा तो पहले उसने इंकार कर दिया लेकिन जब वीडियो बनाये जाने की जानकारी उसे दी गई तो उसने पेशाब करने की बात कबूल कर माफ़ी मांगनी शुरू कर दी।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@Bharatmay83 यूजर ने लिखा कि इतनी नफरत आती कहां से है? एक इंसान कितनी हद तक गिर सकता है? इसका नमूना इस वीडियो में देखा जा सकता है। सब्जी पर पेशाब करके बेचने जा रहा था मुस्लिम बुजुर्ग, अगर वीडियो न बनता तो यही सब्जियां घरों में पहुंचती। @Vinodku24381166 यूजर ने लिखा कि थूक जिहाद के बाद अब बरेली में पेशाब जिहाद का मामला सामने आया है। बरेली में 35 साल से सब्जी बेच रहे शरीफ खान का सब्जियों पर पेशाब कर के सब्जी बेचने का आरोप पुलिस ने हिरासत में लिया।

@deval_laxmi यूजर ने लिखा कि क्या कार्यवाही होगी? गौ तस्कर, नशा तस्कर, या कोई दबंग प्राप्त प्रावधानों के तहत जमानत पाकर फिर वही सब करने लग जाते हैं। अपने देश में सुधार की सही व्यवस्था ही नहीं है, न सटीक सजा। पुलिस जेल भेजेगी, अदालत जमानत देगी। समाज इनके अपराध भूल जाता है। @HUMANBEINGINDI2 यूजर ने लिखा कि पता नहीं यह कब से खिला रहे होंगे, आज पकड़ में आए हैं और इन जैसे अब तक कितने और खिला रहे होंगे जो अब तक पकड़ में नहीं आए हैं।

बरेली पुलिस ने इस मामले में आरोपी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में व्यक्ति ने बताया है कि वह कई दिनों से बीमार है। इससे उसे जल्दी-जल्दी पेशाब आती है। वो ठेले में लगी प्लास्टिक में पेशाब कर रहा था। बरेली पुलिस ने जानकारी दी है कि थाना प्रेमनगर, बरेली पर प्रकरण के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़