20 पाठकों ने अब तक पढा
नौशाद अली की रिपोर्ट
बलरामपुर, तुलसीपुर ब्लाक क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायतों में नियमित सफाई न होने से गंदगी का अंबार लगा है। क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी की नियुक्ति न होने से सफाई व्यवस्था बदहाल है। ग्राम पंचायत मुड़ाडीह, लैबुड्डी, बरदहवा, लौकहवा, बालापुर, सेमरी, महराजगंज, साहबनगर, जहानडीह आदि गावों के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में सफाई कर्मी सिर्फ खानापूर्ति करके चले जाते हैं। लोगों की शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि सफाई कर्मियों को व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया है। यदि निरीक्षण के दौरान लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 20