Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उच्चाधिकारियों से परिचय और नेताओं से पहचान जताकर प्रधानों पर धौंस जमाते हैं ये खंड विकास अधिकारी 

42 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

बलरामपुर। “मैं 36 लाख रुपए की गाड़ी से आता हूं। मेरा बड़े अधिकारियों व नेताओं से परिचय है। तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। ग्राम प्रधानों का कोई राजनीतिक पद नहीं है।” जी हां ये कहना है खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह का जिनपर पंचायत के प्रधानों ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं कि क्या है इस अधिकारी का मामला ?

ग्राम प्रधानों के साथ दुर्व्यवहार करने एवं विकास कार्यों में सहयोग न करने पर खंड विकास अधिकारी के खिलाफ ग्राम प्रधानों ने मोर्चा खोल दिया। शुक्रवार को पचपेड़वा ब्लॉक के करीब 80 ग्राम प्रधान कलेक्ट्रेट पहुंच गए। विधायक, सांसद, डीएम व सीडीओ को ज्ञापन सौंपकर बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के आश्वासन पर ग्राम प्रधान शांत हुए। ग्राम प्रधानों ने चेतावनी दी है कि यदि बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो ग्राम प्रधान गांवों में कराए जाने वाले विकास कार्य ठप कर देंगे।

पचपेड़वा विकास खंड के ग्राम प्रधान अनुज मिश्रा, असलम खां, शशि कुमार, मो. कय्यूम खां, विजय कुमार, इरफान आयशा खातून व शहबाज खान आदि ने सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, गैसड़ी विधायक डॉ. एसपी यादव, श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा, डीएम डॉ. महेंद्र कुमार व सीडीओ संजीव कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि पचपेड़वा ब्लॉक में तैनात खंड विकास अधिकारी सुमित सिंह का व्यवहार ग्राम प्रधानों के प्रति ठीक नहीं है। ग्राम प्रधानों के साथ हमेशा दुव्यर्वहार करते हैं।

इतना ही नहीं सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में बीडीओ के लॉगिंग कर एक-एक महीने तक कच्चे व पक्के निर्माण कार्यों की स्वीकृति नहीं दी जाती है। ग्राम प्रधानों के साथ हमेशा अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। ऐसी दशा में बीडीओ के साथ कोई कार्य कर पाना संभव नहीं है। इन लोगों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से बीडीओ को पचपेड़वा ब्लॉक से हटवाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर अमीर अहमद, नंद लाल यादव, अनीता, आमिर, गुन्नू, अब्दुल रफीक खान व मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़