Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 3:39 pm

बिन बारिश बज्रपात से गाय की हुई मौत, किया गया पोस्टमार्टम

78 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा। कांडी थाना क्षेत्र के पीपरडीह गांव निवासी मनोज यादव पिता स्वर्गीय बेलास यादव की एक गाय की मौत बज्रपात से हो गई। घटना मंगलवार की शाम की है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिना बारिश के अचानक एक पेड़ पर बज्रपात हुआ जहां खड़ी मनोज यादव की गाय की मौके पर ही मौत हो गई। गाय बच्चा देने वाली थी।

अति गरीब मनोज यादव की पत्नी फूलकुमारी देवी का ऑपरेशन होने के बाद मायके वालो ने दूध पीने के लिए गाय दिया था। मनोज यादव काफी गरीब हैं। उनके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनका पालन-पोषण के लिए वे मजदूरी करके जीविकोपार्जन करते है।

गाय की मौत से घर में मातम पसरा है। मनोज की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना पर चटनियां पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ललु यादव ने पशुपालन विभाग को इसकी सूचना दी।
पशुपालन विभाग के एक स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर गाय का पोस्टमार्टम किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."