Explore

Search

November 1, 2024 10:53 pm

भर भराकर गिरा मकान का छज्जा ; चार की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल, राहत कार्य जारी

1 Views

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

प्रयागराज, प्रयागराज जिले में बड़ा हादसा हुआ। मंगलवार की दोपहर में शहर के मुट्ठीगंज मोहल्‍ले के हटिया पुलिस चौकी के पास हादसा हुआ। यहां स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल का छज्‍जा अचानक भरभरा कर गिर गया। मलबे में दबकर 4 युवकों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया है। अग्निशमन विभाग के जवान समेत स्थानीय लोग मलबे को हटाने में लगे हैं। आशंका है कि मलबे में अभी कुछ और लोग दबे हैं। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

वर्षा के बीच हुआ हादसा : शहर के मंगलवार की दोपहर वर्षा हो रही थी। तेज गरज के साथ वर्षा के बीच मुट्ठीगंज मोहल्‍ले में हटिया पुलिस चौके के पास एक पुराने मकान का छज्‍जा गिर गया। छज्‍जा मकान की दूसरी मंजिल से गिरा। अचानक तेज चीख पुकार मच गई। आस पास के घरों से लोग बाहर निकले और हालात का जायजा लेने लगे। जब चीख पुकार की आवाज तेज हुई तो हर कोई मदद के लिए मकान की ओर भागा। आनन-फानन में सूचना पुलिस को भी दी गई और स्थानीय लोग मदद में जुट गए।

हालांकि मकान की जर्जर स्थिति को देखते हुए मददगारों में भी डर बना हुआ था। लोगों को डर था कि कहीं पूरा घर न गिर पड़े और मदद के दौरान वह भी घाायल हो जाए। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू हुआ तो तीन लोगों को जिंदा हालात में मलबे से बाहर निकाला गया। उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि 4 अन्य लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।

राहत बचाव का कार्य जारी : अभी भी राहत और बचाव का कार्य जारी है। मौके पर कई थानों की फोर्स समेत हजारों लोगों की भीड़ जुट गई है। डीएम व एसएसपी भी पहुंच गए हैं। वर्षा बंद होने के बाद पूरी सड़क पर भारी भीड़ के कारण जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने बताया की मकान जर्जर स्थिति थी। फिलहाल घटना को लेकर अभी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अफसर जुटे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम ने भी बचाव राहत कार्य में मोर्चा संभाल लिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."