Explore

Search

November 2, 2024 11:01 pm

जूते लात ही नहीं, घूंसे और थप्पड़ भी चले होमगार्ड और यूपी पुलिस के जवान के बीच; देखिए वीडियो

5 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

जालौन। सोशल मीडिया पर दो जवानों के बीच जूता-लात चलने का वीडियो वायरल हुआ है। एक होमगार्ड का जवान है तो दूसरा यूपी पुलिस का। दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसा रहे हैं। बीच सड़क पर हो रही दोनों के बीच फाइट को देखने के लिए राहगीर भी रुक गए। फाइट में सिपाही होमगार्ड पर भारी पड़ा। वीडियो 28 अगस्त का बताया जा रहा है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया जिसे संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मारपीट करने वाले सिपाही को तत्काल सस्पेंड कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। वही होमगार्ड की भी रिपोर्ट कमांडेंट को दे दी गई।

जिले के सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सिपाही और होमगार्ड के बीच हुई मारपीट का वीडियो उरई जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर का है। जानकारी के अनुसार पीआरबी 112 की गाड़ी 1606 में सिपाही धर्मवीर सिंह और होमगार्ड सुनील कुमार एक साथ तैनात थे। जहां 28 अगस्त को दोनों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर बीच सड़क पर लात जूते चलने लगे। गाड़ी में एक अन्य जवान भी मौजूद था, जिसने दोनों के बीच हो रही मारपीट को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा।

 

सिपाही धर्मवीर उसे भी धक्का देते हुए होमगार्ड सुनील पर लात घूंसे बरसाने लगा। इस दौरान वहां से निकलने वाले लोगों खाकी के बीच हो रही मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।  तत्काल पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले सिपाही धर्मवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया  साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। वही इस घटना में शामिल होमगार्ड जवान सुनील कुमार की भी कमांडेंट को रिपोर्ट भेज दी है, जिससे उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।

होमगार्ड और सिपाही के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने को लेकर  पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि वीडियो रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर का है जो 28 अगस्त का है जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था,जिसमें इन के बीच मारपीट हुई उसी दिन दोनों का मेडिकल भी कराया गया था। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ इसकी विभागीय जांच कराई जा रही है, विभागीय रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगे भी कार्यवाही की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."