Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:53 am

लेटेस्ट न्यूज़

विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ लखनऊ के द्वारा दिया गया अधीक्षण अभियंता को कार्रवाई हेतु पत्र

40 पाठकों ने अब तक पढा

चुनीलाल प्रधान की रिपोर्ट

लखनऊ । विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ के केंद्रीय अध्यक्ष वीके सिंह, लखनऊ जिला संरक्षक मुकेश , जिला मंत्री सुनील प्रजापति , कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम , पंकज सिंह , राम , व अन्य साथियों के द्वारा एस .एस . ओ . कपिल गौतम के साथ हुई मारपीट के संबंध में अधीक्षण अभियंता सर्किल अष्टम लेसा से वार्ता हुई जिसमें अधीक्षण अभियंता द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आश्वासन दिया।

साथ में तत्काल डीसीपी से वार्ता की जिसमें उन्होंने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई का भरोसा दिया तथा इनको सुरक्षित जगह स्थानांतरण करने का आश्वासन दिया है ।

पत्र में कहा गया है कि दिनांक 20 अगस्त 2022 को 33 /11 केवी विद्युत उपकेंद्र महताब बाग में तैनात s.s.o.कर्मचारी श्री कपिल गौतम पुत्र कृष्ण कुमार अपनी सायं कालीन पाली ड्यूटी पर उपस्थित थे रात लगभग 10:30 बजे मोबाइल नंबर 9120458081 व 8687799900 से विद्युत उपकेंद्र के सीयूजी नंबर 8004921202 पर कॉल आया और कपिल गौतम से उनका नाम पता पूछा नाम पूछने पर कपिल गौतम द्वारा नाम के साथ-साथ उप केंद्र का पता बताया कपिल गौतम द्वारा उनसे पूछा गया कि आप अपना नाम और पता बताइए उपभोक्ता द्वारा कहा गया कि तुम्हें मेरा नाम नहीं पता है तुम्हें यहां नौकरी नहीं करने देंगे इतना कहते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे और गाली गलौज करना प्रारंभ कर दिया । उसके कुछ क्षण पश्चात लगभग 20 लोगो के साथ वह व्यक्ति उपकेंद्र पर पहुंच गया और कपिल गौतम के ऊपर असलहा दिखाते हुए हमला कर बहुत बुरी तरह से जख्मी कर दिया ऑन ड्यूटी एसएसओ को मारने के उपरांत चार पहिया वाहन से अगवा कर शिया कॉलेज सीतापुर रोड की तरफ ले गए कपिल गौतम को f.i.r. न करने की धमकी देकर वापस महताब बाग उपकेंद्र पर धक्का देकर फेंक दिया गया |उक्त घटना के संबंध में कपिल गौतम द्वारा ठाकुरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

उक्त बातें अधीक्षण अभियंता के समक्ष पत्र के माध्यम से पेश किया गया है । इस अवसर पर तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़