इरफान अली की रिपोर्ट
भाटपाररानी, देवरिया। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के परेशानियों को देखते हुए लोकसभा सलेमपुर क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत 25 बेड वाला वार्ड हाल का निर्माण मरीजों की सुविधा के लिए कराया था जिसका लोकार्पण 24 अगस्त दिन बुधवार को किया ।
लोकार्पण सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मैंने चुनाव के समय अपनी जनता से जो भी वादा किया था उसे लगभग पूरा कर दिया और जो शेष बचे हैं उसे भी जल्द ही पूरा कर दूंगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीशचंद तिवारी ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। इस क्षेत्र में विकास का कार्य शुरू करा दिया हूं जल्द ही सारे विकास कार्य को कराने के लिए प्रयासरत हूं। नगर की जल निकासी की जो समस्या थी वह बहुत ही जल्द पूरी हो जाएगी तथा बेलपार रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का कार्य भी जल्द ही शुरू कराने वाला हूं। विकासखंड कार्यालय का भी मैं निर्माण कराने वाला हूं, इस कार्य पर बहुत विरोध होने के बाद भी मैं वादा करता हूं कि जर्जर विकासखंड को छोड़कर एक नए विकास खंड कार्यालय का निर्माण कराने का निर्माण कार्य जल्द ही मैं पूरा कर दूंगा ।
व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष रामदरस गुप्ता ने सांसद रविंद्र कुशवाहा को एक पत्रक देकर कुछ ट्रेनों के ठहराव के लिए मांग की ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."