आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा के थाना क्षेत्र मोतीगंज अन्तर्गत हत्या कर शव को छिपाने के आरोपी एक महिला समेत दो अभियुक्त को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बावत थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे।उक्त निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए थानाध्यक्ष मोतीगंज मय हमराह पुलिस टीम द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में हत्याकर शव को छिपाने के मामले में वांछित दो अभियुक्त ग्राम कनौता निवासी गज्जर उर्फ शाह मोहम्मद पुत्र नसीबदार, एवम बुग्गा उर्फ कलिमुन्निशा पत्नी हफीजुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त अभियुक्तगणों के खिलाफ फारुख पुत्र रफीक नि0 ग्राम कनौता थाना मोतीगंज जनपद गोंडा द्वारा उनके 11 वर्षीय लड़के सुहेल की हत्या कर शव को छिपा दिए जाने के आरोप में थाना मोतीगंज में मु0अ0सं0-39/22, धारा 302,201 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था।
पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय चालान भेज दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."