Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कांप उठी धरती ; यूपी के कई इलाकों में आया भूकंप, 5.2 रही तीव्रता ; मध्य रात्रि में लोग घरों से बाहर भागे

41 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ,  राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप लगभग 1 बजकर 12 मिनट पर आया है। भूकंप के झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल गए। भूकंप का कंपन प्रदेश के कई जिलों में महसूस किया गया।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ से 139 किमी उत्तर-पूर्व में करीब 1.12 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी। भूकंप का केंद्र यूपी के लखनऊ के निकट बहराइच में बताया जा रहा है।

लखनऊ समेत नेपाल से सटे हुए कई जिलों में शनिवार की रात एक बजकर 12 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लखनऊ से 139 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में नेपाल और भारत की सीमा पर स्थित भेरी नामक जगह इसका केंद्र बिंदु था।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 आंकी गई है। धरती के भीतर 82 किलोमीटर की गहराई तक यह भूकंप आया। इन झटकों से नेपाल समेत चीन और भारत में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झटके महसूस हुए।

जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया (जीएसआइ) के पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल और भूकंप विशेषज्ञ प्रभास पांडेय के अनुसार, इस तीव्रता पर अधिक नुकसान होने की आशंका नहीं है। भूकंप के केंद्र बिंदु पर बने घरों की दीवारों में दरारें आ सकती हैं और दूर तक उसके झटके महसूस किए जा सकते हैं लेकिन इस तीव्रता पर कोई हताहत नहीं हुआ होगा।

उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत लखीमपुर-खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर समेत नेपाल से सटे कई जिलों में देर रात झटके महसूस किए गए। इन झटकों से राजधानी के कई इलाकों में डर कर लोग घरों से बाहर आ गए। एक दूसरे से कुशल क्षेम पूछने के साथ ही भूकंप की भी पुष्टि करने लगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़