आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। नगर पंचायत परसपुर में शनिवार को विभिन्न मार्गों पर देश की आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव को लेकर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। परसपुर नगर पंचायत प्रतिनिधि वासुदेव सिंह विधायक प्रतिनिधि इतेंद्र सिंह गुड्डू एवं प्रधान शिक्षक रामदीन विश्वकर्मा नेतृत्व में आयोजित तिरंगा यात्रा में शिक्षक व बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान परसपुर प्राथमिक विद्यालय प्रथम से प्रारंभ होकर तिरँगा यात्रा अंजही मोहल्ला होते हुए रामजानकी मन्दिर से कर्नेलगंज मार्ग से होते हुए मुख्य चौराहा ब्लाक, अस्पताल से वापसी हुआ। और स्कूल परिसर में पहुँचकर तिरँगा रैली का समापन हुआ।
देशभक्ति गीतों से गुंजायमान, हाथ में तिरंगा ध्वज लेकर शिक्षकों ने परसपुर कस्बे के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया। बताया जा रहा है कि इस बार देश के आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक रामदीन विश्वकर्मा, , दीनांनाथ गुप्ता,जगदीश सोनी, बृजेश सिंह, शिवकिशोर पाण्डेय, कीर्ति सिंह, सादिया खातून, सोनी, राजकुमार मिश्रा, अजय सिंह समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे हैं। परसपुर कस्बा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के उद्घोष के बीच उत्साह के साथ तिरंगा रैली निकाली गई।
परसपुर नगर चेयरमैन प्रतिनिधि वासुदेव सिंह का कहना है कि अमृत महोत्सव को लेकर भारत सरकार की पहल हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया जा रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."