Explore

Search
Close this search box.

Search

10 April 2025 10:22 pm

बच्चों ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा

73 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बलिया। नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज जीराबस्ती बलिया के विशाल प्रांगण से विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा स्वतंत्रता का अमृतसर भास्कर से महोत्सव के अन्तर्गत एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में विद्यालय के भैया-बहनों ने हाथ मे तिरंगा लेकर पूरे जोश व उमंग के साथ भारत माता की जय व वन्दे मातरम का जयघोष किया जिससे पूरे वातावरण के साथ आसमान भी गुंजायमान हो गया। भैया-बहन घोष की आवाज के साथ महापुरुषों की झांकी सजाकर विद्यालय से चलकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायक वीरवर कुंवर सिंह के नाम से विख्यात चौराहे पर स्थित उनकी विशाल मूर्ति के समक्ष पहुँचे तथा वहाँ पर उनकी मूर्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जी समेत आये हुए विशिष्ट जन द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा विद्यालय परिवार ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यात्रा के दौरान चल रही झांकी में गाँधी जी,सुभाषचंद्र बोस,चन्द्रशेखर आजाद,भगत सिंह के अनुपम रूप को देखकर नगर के लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी ने स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ पर सभी जनों को शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है, यह सुरक्षित व समृद्ध रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे।अतः इसका सम्मान होना चाहिए वर्तमान में चल रहे अभियान के अंतर्गत हम सभी को अपने घर मे तिरंगा लगाकर उसका सम्मान करना चाहिए तभी इस प्रकार के कार्यक्रमो का वास्तविक उद्देश्य पूरा होगा।इस अवसर पर यात्रा में आये हुए हमारे विशिष्टजन जिनमे प्रमुख रूप से श्री चंद्रशेखर पांडेय, डॉ संतोष तिवारी, श्री विनय सिंह,श्री मारुति नन्दन तिवारी, श्री वीरेंद्र सिंह,श्री रत्नाकर राय, श्री अम्बरीष शुक्ल,श्री जय शंकर राय,श्री नवनीत राय आदि लोगों ने पूरे समय सहभागिता की। इस कार्यक्रम में हमारे पूर्व छात्र तथा विद्वत परिषद के बन्धुओं ने पूरा सहयोग किया।इसके साथ ही हनुमान गंज चौकी एवं नगर कोतवाली से आये हुए पुलिसबल द्वारा सकुशल यात्रा को उसके गंतव्य तक पहुंचाया।इस कार्यक्रम में समस्त आचार्य बन्धुओं एवं भैया-बहनों की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."