कार्यालय संवाददाता
पतंगबाजी । जिले में चाइनीज मांझा के बढ़ते प्रयोग से देश में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के संदर्भ में “बुलंद भारत पार्टी” के सदस्यों ने जिला उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से अतिरिक्त जिला उपायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर यह मांग की कि देशभर में चाइनीज मांझे का उत्पादन, वितरण, विक्रय व प्रयोग पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाए व इस नियम का उल्लंघन करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
बुलंद भारत पार्टी के कुणाल कान्त व मनोज शर्मा अधिवक्ता ने बताया कि आए दिन देश में चाइनीज मांझे से पक्षियों के घायल होने के अलावा बच्चों व दुपहिया सवार वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएँ बढ़ रही हैं।
हाल ही में फरीदाबाद कोर्ट के एक नक्शा नवीस अमर सिंह के मामले का उदाहरण देते हुए मनोज शर्मा ने कहा चाइनीस मांझा इतना खतरनाक है कि पक्षियों व इन्सानो के अंग एक झटके में कट जाते हैं। व्यक्ति की गर्दन यदि मांझे की चपेट में आ जाए तो उसकी जान पर बन आती है।
उक्त संदर्भ में विषय की गंभीरता की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए सभी सदस्यों ने एकजुट होकर फरीदाबाद जिला सहित पूरे देश में चाइनीज मांझा को तुरंत प्रभाव से प्रतिबंधित किए जाने की माँग की।
इस अवसर पर बुलंद भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुणाल कान्त, राष्ट्रीय महासचिव मनोज शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, चंदा कश्यप, नवीन सैनी, शिवराम गिरधारी सुरेंद्र, अमर सिंह व अन्य कई कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."