विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट
जोधपुर। अखिल भारतीय परिसंघ एवं भील कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में कल दिनांक 06.08.2022, शनिवार, प्रातः 11 बजे, स्थान टाउन हॉल, नगरपालिका, फलोदी में मुख्य अतिथि श्रीमती कीर्ति सिंह भील, विशिष्ट अतिथि ताराराम मेहना, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बामसेफ, डॉ. देवाराम डोगरा, महेंद्र नागोरी, प्रदेश महासचिव, अखिल भारतीय परिसंघ, हेमचंद मीणा, मंडल अध्यक्ष, वल्लभ लखेश्री, जिलाध्यक्ष, जीवनलाल भील, संयोजक, सम्पत चौहान, जिला संयोजक, डॉ. निरंजन मेहरा, तुलसीदास राज, शांति चौहान, जिलाध्यक्ष, महिला विंग, नेमीचंद आर्य, सहसंयोजक, ओमप्रकाश मेघवाल, अध्यक्ष, जोधपुर शहर उतर, प्रेमलता जीनगर, खुशी लखेश्री, भुपेंद्र लुटिया के सानिध्य में विश्व आदिवासी दिवस समारोह का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम का प्रारंभ बिरसा मुंडा और डॉ . भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मंचासीन अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद दृष्टी विहीन छात्रों द्वारा क्रांतिकारी गीत ” हो जाओ तैयार साथियों, हो जाओ तैयार ” गाकर सभी को जोंश से ओतप्रोत कर सभागार को तालियों से गुंजायमान कर दिया ।
स्वागत उद्बोधन जीवनलाल भील, संयोजक द्वारा दिया गया। उसके पश्चात तमाम वक्ताओं द्वारा भारत के मुलनिवासी के इतिहास, जल, जंगल और जमीन को जनसंख्या जनगणना के आंकड़ों के अनुपात में हिस्सेदारी देने, पाकिस्तान से विस्थापित आदिवासीयों को नागरिकता, जमीन पट्टे की कार्रवाई करने पर सुनियोजित तरीके से सरकार से प्रयास करने की रणनीति पर काम करने का संकल्प लिया गया ।
आदिवासी समाज के लिए शिक्षा, छात्रावास के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई काम करने की दरकार बताई । अंत में सभी का आभार डॉ . जीतेन्द्र मीणा ने दिया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन भंवरलाल नायक द्वारा किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."