Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

परीक्षा भवन में छात्र ने शिक्षक को जड़ दिया थप्पड़; पढ़िए क्या है मामला

54 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ,  शिया पीजी कालेज में शनिवार को दोपहर में राष्ट्रगौरव की परीक्षा के दौरान पीछे मुड़कर नकल के लिए दूसरे से बात करने पर रोकने पर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने शिक्षक को थप्पड़ मार दिया। यही नहीं, उनसे अभद्रता करके धक्का भी दिया और भाग निकला। शिक्षक ने छात्र के खिलाफ प्राचार्य से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) ने इस घटना पर छात्र का निष्कासन और गिरफ्तारी की मांग की है।

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को भी राष्ट्र गौरव एवं इनवायरमेंट स्टीज की परीक्षा आयोजित की गई। शिया पीजी कालेज के कमरा नंबर छह में बीए द्वितीय वर्ष चौथे सेमेस्टर का छात्र राहुल तिवारी परीक्षा दे रहा था। विधि विभाग के शिक्षक डा. धर्मेंद्र कुमार बतौर कक्ष निरीक्षक ड्यूटी कर रहे थे।

आरोप है कि छात्र राहुल बार-बार नकल के लिए पीछे मुड़कर बात कर रहा था। शिक्षक डा. धर्मेंद्र के मुताबिक करीब सवा तीन बजे जब छात्र को मना किया तो उसने थप्पड़ मार दिया और धक्का दे दिया, जिससे दीवार से टकरा गए। उसके बाद मोबाइल छीनने की कोशिश की। सफल न होने पर वहां रखी कापी फेंककर छात्र भाग निकला।

केंद्र अधीक्षक डा. आगा परवेज ने बताया कि शिक्षक के चेहरे पर हल्की चोटें आईं हैं। घटना के बाद चीफ प्राक्टर के संग मदेहगंज चौकी जाकर आरोपित छात्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। साथ ही बलरामपुर अस्पताल जाकर पीड़ित शिक्षक का मेडिकल भी कराया है। उन्होंने बताया कि छात्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए सोमवार को कालेज में कमेटी की बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।

लुआक्टा ने दी चेतावनी : लुआक्टा अध्यक्ष डा. मनोज पांडेय व महामंत्री डा. अंशु केडिया ने शिक्षक के साथ मारपीट, अभद्रता के मामले में छात्र के निष्कासन एवं गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि यदि तीन दिन में कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन होगा। इसके लिए सात अगस्त को आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

34,973 ने दी परीक्षा : शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की राष्ट्र गौरव एवं इनवारमेंट के साथ बीएससी पांचवें सेमेस्टर आर्गेनिक केमिस्ट्री विषय सहित अन्य पाठ्यक्रम की परीक्षा हुई। दोनों पालियों में 34,973 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। 148 अनुपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़