Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

दो वर्ष पूर्व काम करने को ले गये थे ठाकुर साहब, अब नही है पता जिंदा भी है कि….

57 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट 

परसपुर गोण्डा। स्थानीय थाना परसपुर अन्तर्गत नन्दौर निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर चार नामजद के खिलाफ आप के भाई को गायब करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर क्षेत्र के नन्दौर बलगर पुरवा निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र शिवदत्त सिंह ने लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पीड़ित एक गरीब मजदूरी करने वाला व्यक्ति है। उसके भाई दिलीप सिंह को विपक्षीगणों ने काम करने के बहाने 23 जनवरी 2020 को गोण्डा लेकर गये थे। तभी से आज तक उसका भाई वापस नही आया और न ही कोई पता निशा है।

इस बारे में पीड़ित द्वारा पूछने पर निरन्तर टालमटोल करते रहे।विपक्षीगणों ने कहा कि तुम परेशान मत हो तुम्हारा भाई अच्छा पैसा कमा रहा है जिसकी बातों में विश्वास करके पीड़ित शांत रहा। दो साल बाद भी भाई के वापस न आने पर 02 मार्च 2022 को पुनः अपने भाई के बारे में जानकारी किया तो उग्र होकर गाली गलौज देते हुए मारने को दौड़ा लिया, कहा कि क्या हमने तुम्हारे भाई का ठेका ले रखा है। ढूढों जाकर अपने भाई को।

इस बीच नवरंग सिंह ने आकर बीच बचाव कराया।जिसकी शिकायत स्थानीय थाना व पुलिस अधीक्षक से किया गया। कोई कार्यवाही न होने पर थकहार कर न्यायालय की शरण लिया।

पुलिस ने न्यायालय के आदेश व पीड़ित की तहरीर के आधार पर कृष्णचन्द्र,क्षउमेश्वर प्रताप सिंह, रजनीश प्रताप सिंह व बल्देव सिंह के खिलाफ पीड़ित के भाई को मार डालने अथवा कहीं बेंच देने के मामले को लेकर धारा 352/504/364 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस बावत प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़