Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 2:08 am

लेटेस्ट न्यूज़

शिकायत लेकर थाने आए दो पक्ष वही भिड़ गए आपस में, फिर पढ़िए क्या हुआ आगे ?

55 पाठकों ने अब तक पढा

अनुराग दीक्षित की रिपोर्ट 

गोला गोकर्णनाथ (मैलानी) खीरी। थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम कंधईपुर में हुए आपसी विवाद में थाने पर शिकायत लेकर आए दोनों पक्ष थाने में आपस में भिड़ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की 8 महिलाओं सहित 14 लोगों को शांति भंग में चालान भेजा।

थाना प्रभारी निरीक्षक राम लखन पटेल ने बताया कि ग्राम कन्धईपुर  निवासी प्रथम पक्ष उर्वेश देवी एवं द्वितीय पक्ष बृजेश कुमार आपस में हुए विवाद के पश्चात थाने पर अपने परिवार वालों के साथ शिकायती पत्र देने आये थे तथा दोनो पक्ष थाने के गेट पर ही आपस में गाली गलौज करने लगे तथा मार पीट करने पर अमादा हो गये। उप निरीक्षक कौशल किशोर मय हमराही फोर्स द्वारा उपरोक्त दोनो पक्षो को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु उपरोक्त दोनो पक्ष नहीं माने।

बजाय गिरफ्तारी अन्य कोई रास्ता ना होने के कारण प्रथम पक्ष अभियुक्त उर्वेश देवी, लीलावती, गुड्डी देवी, लज्जावती, सुनीता, सुमन, राजरानी ग्राम कन्धईपुर थाना मैलानी तथा द्वितीय पक्ष बृजेश कुमार, सुरेश सिंह, दुष्यंत कुमार, रामसरन, रजनीश, गेलेन्द्र, रामभेजी निवासी कन्धईपुर थाना मैलानी को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में चालान भेज दिया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़