Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 6:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जगह जगह लगे कूड़े की ढ़ेर और बजबजाती नालियां सफाई व्यवस्था की हकीकत बयां कर रही है

36 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट 

बलरामपुर। स्वच्छता को लेकर देश के प्रधानमंत्री जितने सजग नजर आते हैं। वहीं जिले के अधिकारी इस मामले में बेहद लापरवाह नजर आते हैं। हालांकि अच्छे-अच्छे स्लोगन लिखने और प्रचार प्रसार के नाम पर लाखों का सरकारी बजट खर्च कर दिया जाता है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ उलट ही रहती है।

नालियां बजबजाती रहती हैं। जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इधर नहीं जा रहा है। वो अपनी चमचमाती हुई AC गाड़ियों में सुनहरी सड़क पर घूमते हैं। उन्हें वही विकास लगता है। शहर की गलियों और नालियों में बज बजाता कचरा उन्हें नजर नहीं आता। जिस कारण आम व्यक्ति का जीवन जीना भी अब मुहाल हो गया है।

जिले में गांवों में साफ-सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए प्रतिमाह खर्च होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी का अम्बार है। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मी छह माह में भी गांवों की गलियों व नालियों की सफाई करने नहीं जाते। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर व बजबजाती नालियां गांव की पहचान बन चुकी हैं। नालियों के पट जाने से बरसात में जल निकासी की सुविधा न होने के कारण रास्तों व गलियों में गंदा पानी भरा रहता है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियां होती हैं। वहीं कई दिनों तक जल भराव होने के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने की सम्भावना भी बनी रहती है।

जिले के तीन तहसील क्षेत्रों के नौ ब्लाकों के 800 ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए 1004 सफाई कर्मी तैनात हैं। 

प्रत्येक सफाई कर्मी को प्रतिमाह लगभग 30 हजार रुपए वेतन मिलता है। करीब तीन करोड़ रुपए प्रतिमाह सफाई कर्मियों के वेतन के नाम पर खर्च होने के बाद भी गांवों की सफाई व्यवस्था बदहाल है। 

सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी थी कि गांव की नाली से लेकर खडंजा व अन्य प्रमुख मार्ग को साफ-सुथरा रखें। लोगों के घरों से निकलने वाले कूड़ों को निर्धारित स्थल पर डलवाएं। अधिकांश सफाई कर्मी मनमानी कर रहे हैं। 

प्रधानों की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार गंभीर नहीं हैं। कर्मचारियों की अनदेखी के चलते सफाई कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले है। अधिकांश गांव ऐसे हैं जहां पर करीब एक साल सफाई कर्मी गए ही नहीं। 

सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत भुसैलवा, बहेरेकुइंया गांव में नालियां इस कदर पट गई हैं कि जल निकासी बाधित है। बहेरेकुइंया के निवासियों ने बताया कि तीन माह से गांव में सफाई कर्मी नहीं आता है। ग्राम प्रधान ने कहा कि सफाई कर्मी को कई बार गांव में आने के लिए कहा लेकिन वह नहीं आया। गांव में नाला पट जाने से गंदा पानी लोगों के घर के सामने भरा हुआ है।

तुलसीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत महराजगंज तराई की आबादी करीब 20 हजार है। ग्रामीणों की मानें तो ग्राम पंचायत में तीन सफाई कर्मियों की तैनाती की जानी थी जिसके सापेक्ष मात्र एक सफाई कर्मी तैनात है। वह भी कभी कभार ही साफ-सफाई करने आता है। गांव में गंदगी की भरमार है। महीनों तक गंदा पानी भरा होने से गांव में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़