Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 9:12 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नदी ने अचानक प्रकट किया अपना विकराल रूप और कार को कागज की तरह बहा ले गई

51 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बिजनौर, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड सीमा पर बहने वाली कोटावाली नदी में बुधवार को अचानक तेज बहाव के साथ पानी आने से रपटे से गुजर रही कार नदी में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे, वे बाहर निकलने में कामयाब रहे।

बुधवार सुबह बदायूं से हरिद्वार जा रही आईटेन कार रपटे से गुजर रही थी। चालक प्रमोद यादव पुत्र शिवपाल यादव निवासी आदर्श नगर, थाना सिविल लाइन बदायूं ने रपटे पर कार रोक दी। चालक समेत कार में सवार सुनील पुत्र बनवारी एवं  राजीव लघुशंका के लिए कार से बाहर निकल आए। अचानक नदी में तीव्र वेग के साथ काफी पानी आ गया और कार रपटे से नदी में बह गई। 

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीमांत जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के स्पष्ट निर्देश हैं कि नदी के दोनों छोर पर पुलिस बल हर समय तैनात रहेगा, लेकिन बुधवार को कोटावाली नदी रपटे से पुलिसकर्मी नदारद रहे।

घटना की सूचना मिलने पर मंडावली थानाध्यक्ष नरेंद्र गौड़ मौके पर पहुंचे। 

उन्होंने कार में सवार तीनों लोगों से बात की। कार सवार लोगों ने उन्हें बताया कि रपटे से वाहन लगातार गुजर रहे थे। पानी नहीं था। दूर क्षेत्र से आने के कारण उन्हें नदी के बारे में जानकारी नहीं थी। इसलिए लघुशंका के लिए रुक गए। वास्तव में उन्होंने नदी का रौद्र रूप देखा है।

सुक्खा नदी के रपटे के ऊपर से भी बह रहा पानी 

यूपी उत्तराखंड सीमा पर कोटावाली नदी के रपटे में जलस्तर बढ़ने से एक कार बहने के बावजूद पुलिस हरकत में नहीं आई है। एक अन्य बरसाती नदी सुक्खा नदी के रपटे के ऊपर से नदी का पानी बहने के बावजूद कांवड़िये जोखिम उठाकर गुजर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद भी रपटे के दोनों छोर पर पुलिसकर्मी तैनात नहीं है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़