Explore

Search
Close this search box.

Search

6 January 2025 1:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को जानें एसपी ने क्या दिया इनाम

27 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

बहराइच। जनपद बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देशक्रम में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी महसी जेपी त्रिपाठी के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खैरी घाट व रामगांव की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार को क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 11 चोरी की मोटरसाइकिल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

मोटरसाइकिल सहित ऑटो लिस्टर गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक बहराइच ने 15000 रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।

पुलिस अधीक्षक बहराइच अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि थाना खैरी घाट व रामगांव क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर रामगांव थाना क्षेत्र के इंटहा गड़वा मार्ग स्थित देवदत्त पुर से दो चोरी की मोटरसाइकिल ले जाते समय थाना खैरी घाट निवासी राज कुमार दुबे, मांझा दरिया बुर्द निवासी बलराम यादव एवं बढ़ईन पुरवा तिगड़ा निवासी अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर बढ़ईन पुरवा तिगड़ा निवासी वीरेंद्र सिंह के घर के सामने छप्पर में कुल चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई। जिस के संबंध में स्थानीय थाने पर विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध अन्य कई थानों में भी विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़